19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus News: चीन में बेकाबू हुआ कोरोना, भारत सहित 10 देशों ने यात्रियों पर लगाये कड़े प्रतिबंध

ब्रिटेन ने चीन से अपने यहां आ रहे यात्रियों पर पाबंदियां लगा दी है. पांच जनवरी 2023 से चीन से ब्रिटेन आने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जो प्रस्थान के समय से दो दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

चीन में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से भारी तबाही मचा दी है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, जबकि हजारों की संख्या में लोगों की मौत भी हो रही है. चीन में बेकाबू होते कोरोना ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी है. भारत भारत, ब्रिटेन स्पेन-इटली, फ्रांस सहित 10 देशों ने वहां से आ रहे यात्रियों पर सख्ती बढ़ा दी है.

ब्रिटेन ने चीन से आने वाले यात्रियों पर लगायी पाबंदियां

ब्रिटेन ने चीन से अपने यहां आ रहे यात्रियों पर पाबंदियां लगा दी है. पांच जनवरी 2023 से चीन से ब्रिटेन आने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जो प्रस्थान के समय से दो दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. चीन से स्कॉटलैंड, वेल्स या उत्तरी आयरलैंड के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन फिर भी सरकार ने कहा है कि वह जल्द से जल्द पूरे यूनाइटेड किंगडम (यूके) में इन पाबंदियों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए इन क्षेत्रों के साथ काम कर रही है.

भारत ने छह देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित कोविड दिशानिर्देश जारी किए. यह दिशानिर्देश चीन और थाईलैंड सहित छह देशों के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य किए जाने से पहले जारी किए गए हैं.

Also Read: Coronavirus updates: कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार अलर्ट मोड में, संसद में बोले मनसुख मांडविया

नये साल से इन देशों से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

एक जनवरी, 2023 से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और जापान से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए प्रस्थान पूर्व आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें