Corona: कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में फूटा कोरोना बम, एक साथ 21 MBBS छात्रों में मिला संक्रमण
देश के बड़े संस्थानों में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. पहले पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल फिर IIT खड़गपुर तो अब कर्नाटक के विजयनगर मेडिकल कॉलेज में एक साथ 21 एमबीबीएस छात्रों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है.
देश में कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों के बीच हर रोज बड़े संस्थानों में एक साथ दर्जनों लोग संक्रमित मिल रहे हैं. बुधवार को कर्नाटक के विजयनगर मेडिकल कॉलेज से 21 एमबीबीएस छात्रों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. सभी संक्रमित कॉलेज हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, संक्रमितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि पिछले दिनों पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 160 संक्रमित मिलें थे जिसके बाद आईआईटी खड़गपुर में भी 60 छात्र-स्टाफ संक्रमित पाए गए थे.
कॉलेज के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विजयनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स करने वाले 21 छात्रों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. एक छात्रावास में रहने वाले 250 छात्रों के बीच रेनडम कोरोना टेस्ट किया गया था जिनमें वायरस के संक्रमण का डर था. 250 में से 21 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई बातचीत करते हुए VIMS के निदेशक डॉ. टी गंगाधरगौड़ा ने को बताया, कि छात्रावास में सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया. उनमें से 21 संक्रमित पाए गए और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. संक्रमित पाए गए छात्र एमबीबीएस पहले और दूसरे वर्ष के छात्र थे.
क्या है आज का कोरोना आंकड़ा: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले आए. दिल्ली, महाराष्ट्र बंगाल, यूपी, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ है. पूरे देश में आ रहे कोरोना के कुल मामलों में महाराष्ट्र का योगदान सबसे अधिक है. बीते एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना के करीब साढ़े 18 हजार नए केस सामने आए जबकि कोरोना से 20 लोगों की जान चली गई.
ओमिक्रॉन का भी बढ़ा खतरा: स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के साथ साथ देश में ओमिक्रोन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं. ओमिक्रोन के 2,135 मरीज़ों में से 828 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.