Corona Update : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34848 नये मामले, 960 की मौत, देखें अपने राज्य का आंकड़ा

Corona Update, coronavirus news, COVID19, Maharashtra देश में कोरोना के मामलों में अब गिरावट दर्ज किया जा रहा है. इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण 34848 नये मामले दर्ज किये गये हैं. जबकि 59073 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 960 लोगों की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 9:56 PM

देश में कोरोना के मामलों में अब गिरावट दर्ज किया जा रहा है. इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण 34848 नये मामले दर्ज किये गये हैं. जबकि 59073 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 960 लोगों की मौत हो गयी है.

महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 53,44,063 हो गये हैं. जबकि 80,512 लोगों की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 4,94,032 रह गये हैं. इधर मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,147 नये मामले सामने आये और 62 लोगों की मौत भी हो गयी.

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 41,664 नये मामले सामने आये हैं और 34,425 डिस्चार्ज हुए. 24 घंटे में 349 लोगों की मौत हो गयी. कर्नाटक में सक्रिय मामले 6,05,494 अब भी हैं.

तमिलनाडु ने पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,658 नये मामले दर्ज किये गये और 303 लोगों की मौत हो गयी. यहां 24 घंटे में 20,905 डिस्चार्ज हुए. राज्य में अब भी सक्रिय मामले 2,07,789 हैं.

Also Read: कोरोना के बाद देश में तेजी से पांव पसार रहा है Black Fungus, जानें क्या है लक्ष्ण और किसे है अधिक खतरा

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 7,571 नये मामले सामने आये, जबकि 72 लोगों की मौत हो गयी. 24 घंटे में 11,973 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में अब सक्रिय मामले 99,970 रह गये हैं.

गोवा ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1957 नये मामले सामने आये और 58 लोगों की मौत हो गयी. शनिवार को 3512 लोग डिस्चार्ज हुए. गोवा में अब 30,774 सक्रिय रह गये हैं.

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 22,517 नये मामले सामने आये और 98 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 24 घंटे में कोरोना से 18,739 लोग ठीक हुए. राज्य में सक्रिय मामले 2,07,467 रह गये हैं.

Also Read: Lockdown Latest News : कोरोना से कराह रहा देश, देखें कहां-कहां लगा लॉकडाउन, कहां कितनी सख्ती

बिहार में पिछले 24 घंटों में 7336 नये मामले सामने आये हैं और 14,340 लोग रिकवर हुए. राज्य में सक्रिय मामले 82,486 रह गये हैं.

तेलंगाना में शनिवार शाम 5:30 बजे तक 4298 नये मामले दर्ज किये गये और 6026 रिकवरी हुए. 32 लोगों की मौत भी हो गयी. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 9061 नये COVID19 मामले आये. 15,076 डिस्चार्ज और 95 मौतें दर्ज की गई.

राजस्थान में 24 घंटे में 13,565 नये COVID19 मामले सामने आये और 149 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 17,481 रिकवर हुए. सक्रिय मामले 2,08,688 रहे गये हैं. पंजाब में पिछले 24 घंटों में 6867 नये COVID19 मामले दर्ज किये गये. जबकि 8125 डिस्चार्ज और 217 मौतें दर्ज की गई. राज्य में सक्रिय मामले 77,789 रह गये हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version