12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारी सीजन में बढ़ी कोरोना संक्रमण के बढ़ने की चिंता, जानें सरकार ने क्या दी एडवाइजरी

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी है लेकिन त्योहारी सीजन ने राज्य और केंद्र की चिंता बढ़ा रखी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा कि कोरोना के वृद्धि पर काबू के लिए पिछले महीने जारी एसओपी का पालन किया जाना चाहिए.

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. त्योहारी सीजन में कोरोना नियमों में पहले से ढील दी गयी है. सरकार ने अपनी तरफ सेजारी गाइडलाइन में सतर्क रहने और भीड़ भाड़ से बचने का सुझाव दिया है. सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा देने की बात कही है. इस एडवाइजरी में अनावश्यक यात्राओं से भी बचने की बात कही गयी है.

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी है लेकिन त्योहारी सीजन ने राज्य और केंद्र की चिंता बढ़ा रखी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा है कि कोरोना के मामलों में किसी भी वृद्धि पर काबू के लिए पिछले महीने जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन किया जाना चाहिए. देश के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामले आए जबकि 561 मौतें हुईं. इसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 8,780 मामले और 65 मौतें शामिल हैं.

Also Read: कोरोना की वजह से भारतीयों की उम्र 2 साल घटी- IIPS के वैज्ञानिकों का रिसर्च

त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई तरह के उपाय के सुझाव दिये हैं. इनमें मुख्य रूप से खरीदारी के लिए बाहर निकलने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. गैर-जरूरी यात्रा से परहेज करने का भी जिक्र है. ऐसे समय में कोरोना के नियमों के सख्त पालन की जरूरत है जब देश के कई राज्यों में भी कोरोना की स्थिति बढ़ रही है. ऐसे निषिद्ध क्षेत्रों और जिलों में कोई सामूहिक सभा नहीं होगी, जहां 5 प्रतिशत से अधिक कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं.

राज्य सरकार को पर्याप्त रूप से अग्रिम निर्देश जारी करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. जिन सभाओं को सीमित उपस्थितियों के साथ अग्रिम अनुमति दी जाती है, उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए. मॉल, स्थानीय बाजारों और पूजा स्थलों के लिए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.कोविड प्रबंधन के पांच स्तंभों – टेस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार – का पालन करें.

Also Read: केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी पूछा वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी क्यों ?

केंद्र की तरफ से यह दिशानिर्देश ऐसे समय में आया है जबकि अगले महीने दिवाली और ईद जैसे त्योहारों आने वाले हैं. सरकार की तरफ से जारी की गयी गाइडलाइंस भी बेहद अहम है. देश के कई राज्यो में भले ही मामलों में वृद्धि हो रही है लेकिन अब भी देश में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में हैं. दुनिया के कई देशों में एक बार फिर संकेत बेहतर नहीं है रूस, ब्रिटेन और चीन जैसे कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी ने फिर से चिंता पैदा कर दी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें