22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

corona Update : अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा एक दिन में 17296 मामले सामने आये, मृतकों की संख्या 15 हजार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि शुक्रवार को सामने आई जब संक्रमण के दैनिक मामले बढ़कर 17,000 के पार पहुंच गए. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,90,401 हो गई है.

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि शुक्रवार को सामने आई जब संक्रमण के दैनिक मामले बढ़कर 17,000 के पार पहुंच गए. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,90,401 हो गई है.

आधे से अधिक मामले 10 शहरों और जिलों से सामने आए हैं . सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,296 मामले सामने आए. इस दौरान महामारी से 407 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,301 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली, चेन्नई, ठाणे, मुंबई, पालघर, पुणे, हैदराबाद, रंगा रेड्डी, अहमदाबाद और फरीदाबाद उन 10 जिलों और शहरों में शामिल हैं जहां 19 जून से 25 जून के बीच बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं और देश में कुल मामलों में से 54.47 प्रतिशत इन शहरों और जिलों से संबंधित हैं.

भारत में लगातार सातवें दिन 14,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और एक जून से 26 जून तक के बीच संक्रमण के 2,99,866 मामले बढ़े हैं. हालांकि, ठीक होने वाले लोगों की संख्या कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों से 96,173 अधिक है. देश में 1,89,463 मरीजों का इलाज चल रहा है और एक दिन में 13,940 लोगों के ठीक होने के साथ ही संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,85,636 हो गई है.

मंत्रालय ने कहा, “इससे ठीक होने वालों की दर 58.24 प्रतिशत हो गई है.” भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 जून तक कुल 77,76,228 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,15,446 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. देश में कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाने के क्रम में पिछले 24 घंटे में 11 नयी प्रयोगशालाओं को शामिल किया गया है. भारत में अब कुल 1,016 कोविड-19 जांच प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से 737 सरकारी और 279 निजी प्रयोगशालाएं हैं.

पिछले 24 घंटे में मौत के 407 नए मामलों में से 192 महाराष्ट्र से हैं. इस दौरान दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 45, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15-15, आंध्र प्रदेश में 12, हरियाणा में 10, मध्य प्रदेश में आठ, पंजाब में सात, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में पांच, राजस्थान में चार और जम्मू कश्मीर में दो लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है.

पिछले चौबीस घंटे में अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है. देश में महामारी से अब तक कुल 15,301 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में 6,931, दिल्ली में 2,429, गुजरात में 1,753, तमिलनाडु में 911, उत्तर प्रदेश में 611, पश्चिम बंगाल में 606, मध्य प्रदेश में 542, राजस्थान में 379 और तेलंगाना में हुई 230 लोगों की जान गई है. कोविड-19 से हरियाणा में अब तक 198, कर्नाटक में 170, आंध्र प्रदेश में 136, पंजाब में 120, जम्मू-कश्मीर में 90, बिहार में 57, उत्तराखंड में 36, केरल में 22 और ओडिशा में 17 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से छत्तीसगढ़ और झारखंड में 12-12, असम, हिमाचल और पुडुचेरी में नौ-नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में दो और मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीज को पहले से ही कोई अन्य बड़ी बीमारी भी थी. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 1,47,741 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली में 73,780, तमिलनाडु में 70,977, गुजरात में 29,520, उत्तर प्रदेश में 20,193, राजस्थान में 16,296 और पश्चिम बंगाल में 15,648 मामले सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 12,596 हो गए हैं और हरियाणा में अब तक 12,463 मामले सामने आए हैं. तेलंगाना में 11,364, आंध्र प्रदेश में 10,884 और कर्नाटक में 10,560 मामले सामने आ चुके हैं.

बिहार में अब तक कुल 8,473, जम्मू कश्मीर में 6,549, असम में 6,321 और ओडिशा में 5,962 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं. पंजाब में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4,769 और केरल में 3,726 मामले सामने आ चुके हैं. उत्तराखंड में 2,691, छत्तीसगढ़ में 2,452, झारखंड में 2,262, त्रिपुरा में 1,290, मणिपुर में 1,056, गोवा में 995, लद्दाख में 941 और हिमाचल प्रदेश में 839 मामले सामने आए हैं. पुडुचेरी में कोविड-19 के 502, चंडीगढ़ में 423, नगालैंड में 355 और अरुणाचल प्रदेश में 160 मामले सामने आ चुके हैं. दादरा नगर हवेली और दमन – दीव में कुल मिलाकर अब तक कोविड-19 के 155 मामले सामने आए हैं. अब तक मिजोरम में 145, सिक्किम में 85, अंडमान – निकोबार द्वीप समूह में 59 और मेघालय में 46 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा, “हम आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ अपने आंकड़ों का मिलान कर रहे हैं.” मंत्रालय ने कहा कि राज्यवार आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें