Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 12,781 नए मरीज, 18 की मौत

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,781 नए मामले आए सामने आए हैं. वहीं 18 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल एक्टिव केस 4,33,09,473 पर पहुंच गई.

By Agency | June 20, 2022 11:22 AM

Corona update in India : देश में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 12,781 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,33,09,473 पर पहुंच गई. 130 दिनों बाद दैनिक संक्रमण दर चार प्रतिशत के पार चली गई है.

18 मरीजों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 18 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,24,873 पर पहुंच गई है. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 76,700 हो गई है. संक्रमण की दैनिक दर 4.32 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.62 प्रतिशत दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.18 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.61 प्रतिशत है.

कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़े

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 4,226 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,27,07,900 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक लोगों को 196.18 करोड़ खुराकें दी गई हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

देश में कब कितने बढ़े कोरोना के मामले

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस से देश में जिन 18 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 11 की केरल, तीन की दिल्ली और एक-एक मरीज की मौत कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल में हुई.

Also Read: Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,216 नये मामले, एक्‍टिव केस 68,108

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version