24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates: सावधान! देश में फिर फन फैला रहा है कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में 30 की मौत

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,506 नए मामले आए सामने आए हैं. वहीं 30 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल एक्टिव केस बढ़कर 4,34,33,345 हो गए हैं.

Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन आम लोग सावधानी बरतने की बजाय लापरवाही बरत रहे हैं, जो बहुत ही खतरनाक है और वायरस को एक तरह से आमंत्रण है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,506 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,34,33,345 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 99,602 हो गई है.

देश में कोरोना से इतनी मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 30 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,25,077 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है, जबकि कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.56 प्रतिशत है. पिछले एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,902 का इजाफा हुआ है.

कोविड से इतने मरीज हुए ठीक

मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत है, जो कि साप्ताहिक संक्रमण दर (3.36 प्रतिशत) के लगभग बराबर है. कोविड से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,08,666 हो गई है, जबकि महामारी से होने वाली मृत्यु की दर 2.21 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 197.46 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

Also Read: Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,793 नये मामले, एक्‍टिव केस 96,700
इन राज्यों में हुई कोरोना से मौत

भारत में सामने आने वाले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गई थी और गत वर्ष चार मई को यह संख्या दो करोड़ से ज्यादा हो गई थी. इस साल 25 जनवरी तक संक्रमण के चार करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके थे. बीते 24 घंटों में महामारी से होने वाली 30 मौतों में से 12 केरल में, पांच महाराष्ट्र में, चार दिल्ली में, तीन गोवा में, दो बिहार में हुई हैं. इसके अलावाकर्नाटक, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें