-
महाराष्ट्र में कोरोना के 28,699 नये मामले
-
पंजाब में 24 घंटे में 2 हजार से अधिक मामले
-
दिल्ली में आज कोरोना के एक हजार से अधिक केस
देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इधर पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना 28,699 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 13,165 लोग डिस्चार्ज हुए और 132 लोगों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल मामले 25,33,026 हो गये हैं. जबकि अब तक कुल 53,589 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. महाराष्ट्र में अब भी कोरोना के कुल 2,30,641 सक्रिय मामले हैं.
पंजाब में 24 घंटे में 2 हजार से अधिक मामले
पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2274 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 53 लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 1426 लोग डिस्चार्ज हुए. इसके साथ ही पंजाब में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 217663 हो गये हैं, जबकि अब तक 6435 लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब में कोरोना अब भी 19403 सक्रिय मामले हैं.
दिल्ली में आज कोरोना के एक हजार से अधिक केस
दिल्ली में भी कोरोना के नये मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 1101 नये मामले दर्ज किये गये. जबकि 620 लोग ठीक हुए. 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में 4 लोगों की मौत हो गयी. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 649973 हो गये हैं.
मुंबई में अकेले 3 हजार से अधिक नये मामले
महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3512 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 1203 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. मुंबई में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 369426 हो गये हैं. जबकि अब तक 11600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अब भी मुंबई में कोरोना के कुल 27672 सक्रिय मामले रह गये हैं.
नागपुर में आज 3 हजार से अधिक मामले
महाराष्ट्र के नागपुर में भी हालात लगातार खराब हो रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3095 नये मामले सामने आये हैं. 2136 लोग डिस्चार्ज हुए और 33 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. अब तक नागपुर में कोरोना के कुल 199771 मामले आ चुके हैं. जबकि सक्रिय मामले अब 31993 रह गये हैं. नागपुर में कोरोना से अब तक कुल 4697 लोगों की मौत हो चुकी है.
कर्नाटक में आज 2 हजार से अधिक नये मामले
कर्नाटक में कोरोना के हालात ठीक नहीं हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2010 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 677 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मौत हो गयी. कर्नाटक में अब तक कोरोना के 973657 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 12449 लोगों की मौत हो चुकी है. अब भी राज्य में कोरोना के 15595 सक्रिय मामले रह गये हैं.