Loading election data...

Corona Update Today : 24 घंटे में 54 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस छह लाख के पार

Corona Update Today corona update in india corona cases in india corona cases in india in last 24 hours today corona data today coronavirus cases coronavirus cases in india today कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में 1,321लोगों की मौत हो गयी इन आकड़ों के साथ ही अबतक इस संक्रमण ने 3,91,981लोगों की जान ले ली है. देश में अभी 6,27,057 एक्टिव केस हैं जो परेशानी बढ़ा सकते हैं. देश में वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर गौर करें तो अबतक 30,16,26,028 लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 10:54 AM
an image

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आयी है लेकिन अभी भी छह लाख से ज्यादा एक्टिव केस मौजूद है. अगर पिछले 24 घंटों के कोरोना आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में 54,069 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. इन आंकड़ों के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलो की संख्या 3,00,82,778 हो गयी.

कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में 1,321लोगों की मौत हो गयी इन आकड़ों के साथ ही अबतक इस संक्रमण ने 3,91,981लोगों की जान ले ली है. देश में अभी 6,27,057 एक्टिव केस हैं जो परेशानी बढ़ा सकते हैं. देश में वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर गौर करें तो अबतक 30,16,26,028 लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है.

Also Read: हा हा… इमोजी के खिलाफ जारी कर दिया फतवा, मौलवी ने कहा, इस्लाम में हराम

कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या पर नजर डालें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से 68,885 लोग स्वस्थ हुए हैं अबतक 2 करोड़ 90 लाख 63 हजार 740 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं .

अगर देश में रिकवरी के प्रतिशत से देश की स्थिति समझना चाहते हैं तो वह 96.61% प्रतिशत है. एक्टिव केस की दर अभी 2.08% है. देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब तीन करोड़ के पार पहुंच चुका है जबकि मौत का आंकड़ा भी चार लाख के करीब पहुंच रहा है. देश की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.30% है.

देश में कोरोना संक्रमण के नये वेरिएंट के मामले सामने आने लगे हैं. देश के कई राज्यों ने भले ही अनलॉक की प्रक्रिया तेज की हो लेकिन केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर आगाह किया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों के पालन के लिए सख्ती जरूरी है.

Also Read: Weather Forecast : मौसम का मिजाज- कहां होगी भारी बारिश ? कहां करना होगा मानसून का इंतजार

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए टेस्ट की संख्या में कमी ना करें और लगातार वैक्सीनेशन को तेज करने पर ध्यान दें. बुधवार 23 जून तक 30 करोड़ 16 लाख 26 हजार 28 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए गये अबतक 39 करोड़ 78 लाख 32 हजार 667 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Exit mobile version