नई दिल्ली : त्योहारों के दौरान कोरोना से बड़ी राहत मिली है. भारत में मार्च 2020 के बाद पहली बार सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1 फीसदी से भी नीचे गिरकर 0.46 फीसदी पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 27 दिनों में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से नीचे गिरकर 1.13 फीसदी पर आ गई है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 37 दिनों में 2 फीसदी से कम होकर 1.18 फीसदी पर आ गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 12,830 नए मामले सामने आए हैं और करीब 446 मरीजों की मौत हो गई.
Recovery Rate currently at 98.20%. Active cases account for less than 1% of total cases, currently at 0.46% – lowest since March 2020. Daily positivity rate (1.13%) less than 2% for last 27 days. Weekly Positivity Rate (1.18%) less than 2% for last 37 days: Ministry of Health pic.twitter.com/d3tdaQeeXl
— ANI (@ANI) October 31, 2021
हालांकि, इस दौरान 14,667 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर वापस लौट भी गए हैं. इसके साथ ही, कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 3,42,73,300 तक पहुंच गई है. 247 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश में सक्रिय मामले में गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 1,59,272 तक पहुंच गई है.
इसके साथ ही, देश में 16 जनवरी 2021 से लेकर 30 अक्टूबर की शाम तक देश में कोरोना रोधी टीके की 1,06,14,40,335 खुराक लगा दी गई है. लेकिन, इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब तक 4,58,186 हो गई है.
Also Read: Bihar News: 13 घंटे में पटना जंक्शन पर 68 ट्रेनों से आये 53 हजार यात्री, केवल 835 की हुई कोरोना जांच
हालांकि, राहत वाली बात यह है कि देश में रिकवरी की कुल संख्या बढ़कर 3,36,55,842 तक पहुंच गई है. जबकि, 247 दिनों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 1,59,272 तक पहुंच गई है, जो कुल संख्या की 0.46 फीसदी के बराबर है.