भारत में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच 70 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, दूसरे देशों को भी भेजी जा रही है डोज

Covid 19 Latest Update: कोरोना वायरस महामारी (Covid 19) से पूरी दुनिया में इससे जीतने के लिए जंग जारी है. भारत में भी कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) जारी है और भारत में 70 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इसी केे साथ कोरोना से बचाव के लिए सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश बन गया है. पिछले 24 घटों में देश में कोरोना से 108 मौतें रिर्पोट हुई है. सबसे ज्यादा मौतें पश्चिम बंगाल में हुई है. लेकिन, देश 19 राज्य ऐसे भी है जहां कोरोना संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है. वही्ं, बीते दिन एक ऐसे ही कैरिबियाई (Caribbean) देश डोमिनिका (Dominica) जिसकी आबादी सिर्फ 72 हजार है, उसे भारत सरकार (Indian Government) ने कोरोना देकर मदद किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 3:43 PM

भारत में Covid के घटते मामलों के बीच 70 लाख लोगों को लगी Vaccine, दूसरे देशों को भी भेजी जा रही डोज

Covid 19 Latest Update: कोरोना वायरस महामारी (Covid 19) से पूरी दुनिया में इससे जीतने के लिए जंग जारी है. भारत में भी कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) जारी है और भारत में 70 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इसी केे साथ कोरोना से बचाव के लिए सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश बन गया है. पिछले 24 घटों में देश में कोरोना से 108 मौतें रिर्पोट हुई है. सबसे ज्यादा मौतें पश्चिम बंगाल में हुई है. लेकिन, देश 19 राज्य ऐसे भी है जहां कोरोना संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है. वही्ं, बीते दिन एक ऐसे ही कैरिबियाई (Caribbean) देश डोमिनिका (Dominica) जिसकी आबादी सिर्फ 72 हजार है, उसे भारत सरकार (Indian Government) ने कोरोना देकर मदद किया.

Next Article

Exit mobile version