Vaccination In India : Corona वैक्सीन और कम कीमत पर होगी उपलब्ध!, 200 रुपये से भी कम होगा रेट
Corona Vaccination In India देश में कोरोना वैक्सीन की कीमत के संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि वैक्सीन की कीमत अब 200 रुपये से भी कम होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश के किसी भी राज्य में वैक्सीन की कमी नहीं है. बता दें कि कोरोना महामारी के बीच देश में वैक्सीनेशन का काम भी जारी है. भारतीय वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की कीमत कुल 250 रुपये प्रति डोज रखी गई है. जिनमें 150 रुपये वैक्सीन की कीमत और 100 रुपये सर्विस चार्ज है. इस कीमत पर भारत में प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
Corona Vaccination In India देश में कोरोना वैक्सीन की कीमत के संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि वैक्सीन की कीमत अब 200 रुपये से भी कम होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश के किसी भी राज्य में वैक्सीन की कमी नहीं है. बता दें कि कोरोना महामारी के बीच देश में वैक्सीनेशन का काम भी जारी है. भारतीय वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की कीमत कुल 250 रुपये प्रति डोज रखी गई है. जिनमें 150 रुपये वैक्सीन की कीमत और 100 रुपये सर्विस चार्ज है. इस कीमत पर भारत में प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय मिनिस्ट्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमने कोरोना वैक्सीन की कीमतों पर फिर से बातचीत की है. अब वैक्सीन की कीमत काफी कम है. यह कीमत दो सौ रुपये से भी कम होगी. मालूम हो कि कीमत के लिहाज से कोरोना वैक्सीन को देखें तो भारत की वैक्सीन दुनिया में सबसे सस्ती है. वहीं, चीन की वैक्सीन दुनिया में सबसे ज्यादा महंगी है. भारत से चीन की वैक्सीन की तुलना करें तो करीब नौ गुना ज्यादा महंगी चाइनीज वैक्सीन है.
खबरों की माने तो कोरोना वैक्सीन की मांग बढ़ने के साथ ही इसका उत्पादन भी बढ़ रहा है. ऐसे में उत्पादन बढ़ने से इसकी कीमत भी घटी है. बताया जा रहा है कि अब कोरोना वैक्सीन की एक डोज का दाम 160 रुपये तक हो सकता है. देश में अब तक 2.43 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कोवैक्सीन अब रेगुलर आपातकालीन उपयोग में लाई जाएगी. हाल ही में समाचार एजेंसी रायटर्स ने ब्रिटेन की सरकार के हवाले से ये जानकारी दी थी कि ब्रिटेन सरकार भारत में बनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की एक करोड़ खुराक लेने जा रही है.
Also Read: Coronavirus Infection : महाराष्ट्र के लातूर शहर में हॉस्टल के 44 छात्र एक साथ मिले कोरोना पॉजिटिव
Upload By Samir Kumar