Corona vaccination LIVE Updates: टीकाकरण शुरू होने की खुशी में जलाया गया कोरोना वायरस का पुतला, देखें VIDEO

Corona vaccination LIVE Updates: कोरोना के टीका का इंतजार आज खत्म हो जायेगा. देशभर में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का आगाज आज हो चुका है. देश में जनवरी में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद व्याप्त डर को खत्म करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. पिछले एक साल से कोरोना के साथ छिड़ी जंग पर जीत की पहली डोज आज मिलेगी. पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका रूपी कवच मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस महाभियान की. कोरोना टीकाकरण के हर जानकारी लिए बना रहे prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 3:13 PM

मुख्य बातें

Corona vaccination LIVE Updates: कोरोना के टीका का इंतजार आज खत्म हो जायेगा. देशभर में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का आगाज आज हो चुका है. देश में जनवरी में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद व्याप्त डर को खत्म करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. पिछले एक साल से कोरोना के साथ छिड़ी जंग पर जीत की पहली डोज आज मिलेगी. पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका रूपी कवच मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस महाभियान की. कोरोना टीकाकरण के हर जानकारी लिए बना रहे prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

टीकाकरण शुरू होने की खुशी में जलाया गया कोरोना वायरस का पुतला

देशभर में आज कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू होने की खुशी में मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस का पुतला और पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण 167 बूथों पर होगा सभी को टीकाकरण करने में एक से डेढ़ साल का समय लगेगा. तब तक हमें COVID संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखना होगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत

सीरम इंस्टिट्यूट के अदार पूनावाला ने भी लगवायी कोरोना वैक्सीन

सचिन तेंदुलकर ने देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होने पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

जम्मू-कश्मीर में भी शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण का अभियान

गुजरात में भी शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन

दिल्ली एम्स में लगा कोरोना का पहला टीका

दूसरे फेज में 30 करोड़ लोगों को लगेगा टीका - PM

PM मोदी ने कहा कि दूसरे चरण में हमें इसको 30 करोड़ की संख्या तक ले जाना है. जो बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें इस चरण में टीका लगेगा.

भारत को टीकाकरण अभियान दुनिया में सबसे बड़ा - PM 

PM मोदी ने कहा कि देश में आज कोरोना टीकाकरण अभियान सबसे बड़ा है और इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और हम वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे. लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कुछ ही देर में COVID-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन एम्स पहुंच चुके हैं, जहां स्वास्थ्य मंत्री यहां पर कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

महाराष्ट्र में भी पूरी तैयारी कर ली गयी है. देश में आज 3,006 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा और हर साइट पर 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

झारखंड के 24 जिलों के 48 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. देशभर में आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के मद्देनज़र रांची के सदर अस्पताल को सजाया गया है.

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. जहां आज डॉक्टरों, नर्सिंग और स्वच्छता कर्मचारियों को आज वैक्सीन दी जाएगी.

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए देश के सभी राज्यों में है पूरी तैयारी.

झारखंड में 48 केन्द्रों पर लगेगा टीका 

आज से राज्य के 24 जिलों के 48 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू होगा. इसकी शुरुआत हर जिला में दो केद्रों से होगी. 48 केंद्रों पर 4,800 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य है. टीकाकरण के लिए जितनी डोज दी गयी है, उसे पूरा होने तक अलग-अलग दिन टीका लगाया जायेगा.

टीकाकरण को लेकर झारखंड स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी स्थित सदर अस्पताल में टीकाकरण की शुरुआत करेंगे. टीका लेनेवाले स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर उनका अनुभव सुनेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे देश में कोरोना टीकाकरण के महाभियान को शुरू करेंगे.

बता दें कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 3006 वैक्सिनेशन केंद्र बनाये गये हैं और प्रत्येक केंद्र पर 100-100 लाेगों को टीका देने का लक्ष्य है.

बता दें कि वैक्सीनेशन के लिए पहले को-विन एप पर जाके रजिस्ट्रेशन करना होगा. को-विन केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है. वहीं टीकाकरण के लिए सावधानियों पर बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस समय टीका नहीं लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version