Corona Vaccination In India : 97 फीसदी लोग वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से संतुष्ट, 13 फरवरी से शुरू होगा दूसरे डोज का टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Corona Vaccination In India कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को बड़ी सफलता मिली है. वैक्सीनेशन अभियान के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े नए मामलों में कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि देश में 97 फीसदी लोग वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से संतुष्ट हैं. राजेश भूषण ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या घटकर 1,50,000 से भी कम हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 6:16 PM
an image

Corona Vaccination In India कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को बड़ी सफलता मिली है. वैक्सीनेशन अभियान के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े नए मामलों में कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि देश में 97 फीसदी लोग वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से संतुष्ट हैं. राजेश भूषण ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या घटकर 1,50,000 से भी कम हो गई है.

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में अब तक कुल 63,10,194 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. दूसरा डोज 13 फरवरी से देना शुरू किया जाएगा. राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए साथ ही बताया कि देश के 33 राज्यों में कोरोना संक्रमण के 5,000 से भी कम सक्रिय मामले रह गए हैं. जबकि, पंद्रह राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोई भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई है. वहीं, 7 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पिछले 3 हफ्तों में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा कि अभी भी दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में देश के कुल सक्रिय मामलों के 71 फीसदी मामले हैं. उन्होंने बताया कि केरल में 45 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 25 प्रतिशत, कर्नाटक में 4 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 3 प्रतिशत, तमिलनाडु में 3 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं. राजेश भूषण ने कहा कि हमने सभी राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे 1 मार्च तक सभी फ्रंट लाईन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें. उन्होंने आगे कहा कि राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को यह सलाह दी गई है कि 24 फरवरी तक सभी हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए मॉप अप राउंड्स आयोजित किए जाएं. ताकि, जिन लोगों ने वैक्सीनेशन के शेड्यूल सेशन के दौरान मौजूद नहीं हो पाए वे इसका फायदा उठाएं.

Also Read: खून की उल्टियां और फिर कुछ ही घंटों में मौत, कोरोना के बाद अब इस देश में फैली रहस्यमयी बीमारी

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version