Corona Vaccination: ‘2.5 करोड़ वैक्सीन लगाने के बाद एक पार्टी को आ गया बुखार’, पीएम मोदी का कटाक्ष
Corona Vaccination: प्रधानमंत्री ने कहा कि कल का दिन मेरे लिए बहुत ही खास था. जन्म दिन आयेंगे और जाएंगे लेकिन मेरे 71वें जन्मदिन को यादगार बना दिया गया. कल का दिन मेरे दिल को छू गया.
Corona Vaccine/PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तटीय राज्य के स्वास्थ्यसेवा कर्मियों और वैक्सीनेशन कराने वाले लाभार्थियों के साथ डिजिटल संवाद के दौरान कांग्रेस का बिना नाम लिये कटाक्ष किया. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी रोकने का गोवा का मॉडल देश के अन्य हिस्सों के लिए भी मददगार होगा. कोरोना के वैक्सीन के दुष्प्रभाव के तौर पर बुखार आने को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन उनके जन्मदिन पर 2.5 करोड़ वैक्सीन लगाए जाने के बाद एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना का संक्रमण जरूर कम हुआ है लेकिन इसे हमें हल्के में नहीं लेना है. कल हर घंटे 15 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई जो बहुत अच्छी बात है. कल का दिन मेरे लिए बहुत ही खास था. जन्म दिन आयेंगे और जाएंगे लेकिन मेरे 71वें जन्मदिन को यादगार बना दिया गया. कल का दिन मेरे दिल को छू गया.
वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है बहुत बड़ी बात है : पीएम मोदी
कल पूरे देश में ढाई करोड़ वैक्सीन की डोज़ लगने पर पीएम मोदी ने कहा कि 17 सितंबर का दिन मेरे लिए खास बन गया. स्वास्थ्य क्षेत्र के लोगों ने कल जिस तरह से वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है वह बहुत बड़ी बात है. जन्मदिन आएंगे और जाएंगे लेकिन कल का दिन मेरे दिल को छू गया. मैं सभी का आभार जताता हूं. बीते कुछ महीनों में गोवा ने भारी बारिश, चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ भी बहादुरी से लड़ाई लड़ी. इन प्राकृतिक चुनौतियों के बीच कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार को बनाए रखने के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का अभिनंदन करता हूं.
राहुल गांधी ने किया कोरोना वैक्सीनेशन पर कटाक्ष
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में ढाई करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाये जाने को लेकर शनिवार को कहा कि कोरोना रोधी वैक्सीनेशन की इसी गति की जरूरत है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रोजाना वैक्सीन की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी. उन्होंने ट्वीट किया कि आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना वैक्सीन की 2.1 करोड़ खुराक दी जाएगी. हमारे देश को इसी गति की जरूरत है.
Also Read: वैक्सीनेशन का विश्व रिकॉर्ड: बिहार ने मारी बाजी, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे ये राज्य
कोविड-19 वैक्सीन की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर रिकॉर्ड बनाया
उल्लेखनीय है कि भारत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वैक्सीनेशन अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 वैक्सीन की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया. को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कुल खुराक शुक्रवार मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. विभिन्न खबरों के अनुसार इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे.
Posted By : Amitabh Kumar