Corona Vaccination Update : कोरोना वैक्सीन लेने के बाद इतने लोग हुए अस्पताल में भर्ती, कुछ में दिखा प्रतिकूल असर
Corona Vaccination Update, coronavirus new strain, corona vaccine, Dr VK Paul Niti Aayog केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लेने वाले कुल लोगों में से 0.18 प्रतिशत में ही प्रतिकूल असर देखने को मिला, जबकि 0.002 प्रतिशत लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जो कि बहुत निम्न स्तर है.
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लेने वाले कुल लोगों में से 0.18 प्रतिशत में ही प्रतिकूल असर देखने को मिला, जबकि 0.002 प्रतिशत लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जो कि बहुत निम्न स्तर है.
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि टीकाकरण के बाद दुष्प्रभाव और गंभीर समस्या अब तक नहीं देखने को मिली है. प्रतिकूल असर के नगण्य मामले आए हैं. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दोनों टीके सुरक्षित हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण के बाद प्रतिकूल असर (एईएफआई) के अब तक केवल 0.18 प्रतिशत मामले आए हैं और केवल 0.002 प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जो कि निम्न स्तर है.
जहां तक हमें पता है पहले तीन दिनों में प्रतिकूल असर का यह सबसे कम मामला है. उन्होंने कहा कि भारत में पहले दिन कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सबसे अधिक लोगों को टीके दिए गए.
तीन दिनों में देश में अब तक 4,54,049 लाभार्थियों को लगा कोरोना का टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तीन दिनों में देश में कुल 4,54,049 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में कुल 3,930 सत्रों में 2,23,669 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. देश में अब तक आयोजित 7,860 सत्रों में कुल 4,54,049 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
0.18% adverse events happened following immunization and 0.002% of people were hospitalized following immunization. These are fairly low and the lowest so far in the world in the first three days: Health Ministry #COVID19 pic.twitter.com/fP3biOhjRX
— ANI (@ANI) January 19, 2021
मंत्रालय ने कहा कि आज की तारीख में भारत में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर दो लाख (2,00,528) रह गई है, जो कुल मामलों का सिर्फ 1.90 प्रतिशत है, जबकि दैनिक नये मामलों में भी काफी गिरावट आई है.
मंगलवार को संक्रमण के 10,064 नए मामले सामने आए, जो पिछले करीब सात महीनों में एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सबसे कम है. 12 जून, 2020 को 10,956 नए मामले आए थे.
मंत्रालय ने बताया कि भारत की साप्ताहिक संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत है, जबकि 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में साप्ताहिक संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से कम है. बयान में कहा गया कि 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में साप्ताहिक संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है. देश में लगभग आठ महीनों के बाद 24 घंटे के अंतराल में 140 से कम (137) मृत्यु हुई हैं. देश में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,02,28,753 हो गई है. देश में 24 घंटे की अवधि में कुल 17,411 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra