20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन ने दी मंजूरी वही वैक्सीन भारत में भी होगी इस्तेमाल, जल्द मिल सकती है इजाजत

भारत में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की इजाजत मिल सकती है. दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड इस कोशिश में लगी है कि उन्हें भारत में भी इसकी इजाजत मिल जाये. खबर है कि केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) एक विशेष समिति आपात इस्तेमाल की इजाजत दे सकती है.

भारत में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की इजाजत मिल सकती है. दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड इस कोशिश में लगी है कि उन्हें भारत में भी इसकी इजाजत मिल जाये. खबर है कि केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) एक विशेष समिति आपात इस्तेमाल की इजाजत दे सकती है.

ब्रिटेन के बाद अब भारत में इजाजत का इंतजार

ऐसी संभावना इसलिए भी जाहिर की जा रही है क्योंकि ब्रिटेन में इस वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की इजाजत मिल चुकी है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन में पार्टनर है . दोनो देशों में एक ही वैक्सीन जा रही है भारत में इसे कोविशील्ड के नाम से बेचा जायेगा.

Also Read: मत्रिमंडल का विस्तार करेंगे शिवराज सिंह चौहान, जानें कौन- कौन हो सकते हैं शामिल

ब्रिटेन पहला देश है जिसने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की इजाजत दी है. भारत में भी इसकी इजाजत मिल सकती है 5 करोड़ डोज तैयार किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पहले चरण में वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

ड्राई रन को लेकर तैयार भारत

जिन लोगों को पहले वैक्सीन देनी है, उनकी लिस्ट तैयार है.वैक्सीन को लेकर देश में बहुत गंभीरता से प्रयास हो रहा है और कम से कम दो वैक्सीन ने अप्रूवल के लिए ड्रग कंट्रोलर के यहां आवेदन किया है. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर भी हम पूरी तरह से तैयार हैं.

चुनाव के वक्त जैसी तैयारी होती है वैसी ही तैयारी होगी

वैक्सीनेशन के लिए हमने बिलकुल वैसी ही तैयारी की जैसे चुनाव के वक्त बूथ लेवल तक तैयारी की जाती है.भारत के लिए डोज तैयार हैं सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, वर्तमान में बने सभी डोज भारत के लिए तैयार किये जा रहे हैं. वैक्सीन की कीमत को लेकर अबतक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है.

Also Read: Satellite Garbage In Space : जापान पहला देश होगा जो लकड़ी से बनी सैटेलाइट अंतरिक्ष भेजेगा, पढ़े क्या है पूरी योजना

तय है पहले किसको मिलेगी वैक्सीन

डॉ हर्षवर्धन ने कहा जरूरतमंद लोगों को वैक्सीन लग सके, इसके लिए सरकार ने बूथ लेवल की तैयारियों पर जोर दिया है. 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी है. साथ ही कहा कि सभी राज्यों को गाइडलाइन भेजी जा चुकी है. वैक्सीन की सुरक्षा सही तरीके से हो, इसके लिए सभी राज्यों से कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें