देश में 2.24 लाख लोगों को लगा टीका, सिर्फ 447 में साइड इफेक्ट, अब 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

Corona Vaccine: कोरोना के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत भारत में हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीनेशन के पहले ही दिन भारत में 2 लाख 7 हजार 229 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 8:02 AM

Corona Vaccine: कोरोना के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत भारत में हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीनेशन के पहले ही दिन भारत में 2 लाख 7 हजार 229 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. दूसरे दिन सिर्फ 6 राज्यों में टीकाकरण हुआ और रविवार को 17,072 कोरोना वॉरियर्स ने टीका लगाया गया. कुल मिलाकर दो दिनों में भारत कुल 2 लाख 24 हजार 301 लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं.

बात करें कोरोना टीका के साइड इपेक्ट की तो सबसे बड़ी राहत की बात है कि टीका का साइड इपेक्ट बहुत कम लोगों में देखने को मिला. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दो दिनों में अब तक कुल 2,24,301 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है. इनमें से सिर्फ 447 लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. टीका लगाने के बाद तीन लोगों अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी. प्रतिकूल प्रभाव के अन्य मामलों में बुखार, सिरदर्द, उल्टी जैसी मामूली समस्याएं देखने को मिली.

बदल रहे हालात

  • 96% से अधिक ठीक होने दर, जो विश्व में सर्वाधिक

  • 1.5% से नीचे मृत्यु दर, जो दुनिया में सबसे कम

  • 02% से कम मरीज उपचाराधीन, कुल संक्रमितों के मुकाबले

  • 2,24,301 को लगा टीका 447 पर प्रतिकुल प्रभाव

दुनिया में सर्वाधिक लोगों को लगाई गई वैक्सीन : कोरोना वायरस के खिलाफ भारत का टीकाकरण अभियान पहले ही दिन दुनिया में रिकॉर्ड बना दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पहले ही दिन 2 लाख 7 हजार 229 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, जो कि दुनिया में वैक्सीनेशन के पहले दिन लगे कुल टीकों में सबसे ज्यादा है. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रासस रुस, चीन में भी एद दिन में इतने टीके नहीं लगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने का पहले चरण का काम फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जून-जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि, पहले चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का काम शुरू हुआ है. दूसरे चरण के तहत अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगेगा.

Also Read: Coronavirus News : आइसक्रीम में मिला कोरोना वायरस, 1000 से अधिक लोग क्वारंटीन

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version