Corona Vaccine : कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची, बढ़ायी गयी एयरपोर्ट की सुरक्षा
Corona Vaccine,covishield vaccine,serum institute share price,serum institute of india share price : पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (serum institute of india) से कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खेप के दिल्ली पहुंचने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जानकारी के अनुसार यहीं से वैक्सीन देश के अन्य हिस्सों में पहुंचाया जायेगा.
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (serum institute of india) से कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खेप के दिल्ली पहुंचने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जानकारी के अनुसार यहीं से वैक्सीन देश के अन्य हिस्सों में पहुंचाया जायेगा.
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जनवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत से चार दिन पहले स्पाइजेट का विमान टीकों के साथ सुबह करीब 10 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचा. वह सुबह करीब आठ बजे पुणे हवाईअड्डे से रवाना हुआ था. दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाईअड्डा) राजीव रंजन ने बताया कि पीसीआर वैन के साथ स्थानीय पुलिस कर्मी टीकों को निर्धारित स्थानों पर पहुंचाने वाले वाहनों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
The first consignment of COVID19 vaccine 'Covishield' arrives at #Delhi's Indira Gandhi International Airport from #Pune pic.twitter.com/b5yTQfZUrZ
— ANI (@ANI) January 12, 2021
उन्होंने बताया कि टीकों को ले जाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) मनीष अग्रवाल ने कहा, अगर टीकों के कार्यक्रम से जुड़ा कोई अन्य कार्यक्रम जारी किया गया और मदद की मांग की गई तो, हम उसे मुहैया कराएंगे.
दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि हम टीके ले जा रहे वाहनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करेंगे. पुलिस ने बताया कि ‘स्टोरेज’ स्थलों पर भी पर्याप्त पुलिस तैनात है और पीसीआर वैन वहां गश्त भी लगाती रहेगी.
उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को ‘कोल्ड स्टोरेज’ स्थल, टीकाकरण केन्द्रों से किसी भी तरह का फोन आने पर तुरंत कार्रवाई करने और तत्काल पीसीआर वैन, स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस तथा अन्य एजेंसी को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) अमित शर्मा ने कहा, ‘‘ ‘राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल’ के ‘स्टोरेज’ स्थल पर भी हमने कर्मी तैनात किए हैं
Posted By : Rajneesh Anand