ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी मिलने के बाद भारत से भी अच्छी खबर आ रही है. एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने बताया कि देश में कोरोना का टीका कब से लोगों को दिया जाएगा.
गुलेरिया ने बताया, भारत में तो टीके हैं वो अंतिम परीक्षण चरण में हैं. उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में हमें रेगुलेटरी अप्रूवल मिल जाना चाहिए. जिसके बाद अगले दो-तीन महीने में वैक्सीन लगने की पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
गुलेरिया ने वैक्सीन की देश में उपलब्धता के बारे में बताया कि टीका देश में हर कोनो में पहुंचेगा. उन्होंने बताया, अगले साल की शुरुआत में एक नहीं, बल्कि दो-तीन वैक्सीन उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया, टीके बहुत सुरक्षित हैं. टीके की सुरक्षा और प्रभावकारिता पर बिल्कुल भी समझौता नहीं किया गया है. 70,000-80,000 स्वयंसेवकों को टीका दिया गया, जिनमें कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं देखा गया.
Work is going on at war-footing both at centre & state level for vaccine distribution plan in terms of maintaining cold chain, having appropriate storehouses available, developing strategy, training vaccinators & availability of syringes: Dr Randeep Guleria, Director,AIIMS Delhi https://t.co/WY85fbwsXr
— ANI (@ANI) December 3, 2020
100 फीसदी लोगों को कोरोना टीका लगाने की जरूरत नहीं
गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक और बड़ी बात कही. उन्होंने बताया, क्यों 100 फीसदी लोगों को कोरोना का टीका लगाने की जरूरत नहीं है. डॉ गुलेरिया ने बताया, केवल 50 से 60 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग जाने के बाद आगे वायरस नहीं फैलेगा.
डॉ गुलेरिया ने चेन्नई में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के ट्रायल के दौरान एक वॉलेंटियर पर कथित तौर पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, टीके की खुराक से इसका संबंध नहीं है. इससे पहले भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने भी अपनी जांच में यह पाया था कि टीके की खुराक से उसका कोई संबंध नहीं था.
देश में क्या है कोरोना का अपडेट
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 35,551 नये मामले सामने आये हैं. जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,34,965 हो गयी है. जबकि 526 लोगों की मौत हो गयी है. देश में अबतक कोरोना से कुल 1,38,648 लोगों की मौत हो चुकी है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra