Corona Vaccine in India, Corona Vaccine News, Corona Vaccine Myths : भारत में बस कुछ हफ्तों के बाद कोरोना वैक्सीन आने वाला है. कुछ दिनों पहले हुए सर्वदलीय बैठक में कोरोना वैक्सीन पर कोरोना वैक्सीन पर जानकारी दी थी. पीएम के इस बयान के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि भारत में 2021 के शुरूआती महीनों में वैक्सीन आ जाएगी. भारत में भी तीन-चार कोरोना वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है. इन सबके बीच सोशल मीडिया से लेकर आम जिंदगी तक वैक्सीन को लेकर भ्रामक और गलत बातें, मनगढ़ंत किस्से फैलाए जा रहे हैं. मगर उनका सच क्या है? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में …
हम सब आये दिन कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई न कोई खबर सूनते हीं है. इनमें से कई खबरे फेक भी होती हैं. पिछले दिनों एक यूट्यूबर द्वारा बनाया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा था जिसमें वैक्सीन को लेकर कई भ्रामक बातें भी की गईं थीं. इस वीडियो में दावा किया गया था कि वैक्सीन लेना अपनी जिंदगी और संपत्ति खत्म करने के जैसा है. उसने वैक्सीन में जहरीले पदार्थ होने के दावा भी किया था.
इस दावे के बाद लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर काफी सवाल भी उठने लगे हैं. इस सवाल के जवाब में एक्सपर्ट की राय बिल्कुल अलग है. एक्सपर्ट के अनुसार रानी वैकसीन में थिमरोसॉल एक यौगिक हुआ करता था जिसमें पारा होता था। दोनों का इस्तेमाल कई टीकों में किया जा चुका है लेकिन नुकसान के सबूत नहीं हैं. उनके अनुसार कोरोना के टीका से किसी भी तरीके के नुकसान के सबूत अभी तक नहीं मिले हैं.