Corona Vaccine : भारत समेत दुनिया के तमात देश कोरोना संकट से जूझ रहे हैं. देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना की ताजा स्थिति और वैक्सीन को लेकर नीति आयोग ने मंगलवार को जानकारी दी, जिसके अनुसार देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिसमें से एक वैक्सीन आज या कल में ट्रायल के तीसरे स्टेज में पहुंच जाएगी.
नीति आयोग के वीके पॉल ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि बीमारी का एक नया आयाम आगे आ रहा है. वैज्ञानिक और चिकित्सा समुदाय निगरानी कर रहे हैं. हमें यह जानना होगा कि बाद में भी कुछ प्रभाव पड़ सकता है जहां तक वैक्सीन की बात है पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के दिन ही आश्वस्त कर दिया है. उन्होंने कहा था कि भारत में तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है. इसमें से एक का फेज 3 ट्रायल आज या कल होगा. बाकी दो का ट्रायल फेज 1 या दो में है.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 19.70 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. यह संख्या वर्तमान में कोरोनावायरस से संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या से 2.93 गुना ज्यादा है. उन्होंने बताया कि भारत में मृत्यु दर भी दो फीसदी से कम है. भूषण ने बताया कि देश में लगातार रिकॉर्ड जांच किये जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 8 लाख, 99 हजार से कुछ ज्यादा जांच किये गये.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 55,079 नये मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार चले गये हैं. देश में अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है.