Corona vaccine: देश में कोविड-19 वैक्सीन पोर्टल हुआ लांच, कौन से टीके का ट्रायल कहां तक पहुंचा मिलेगा हर अपडेट
ICMR, Corona vaccine: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक वैक्सीन पोर्टल तैयार किया है. शुरू में इसमें कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी .
ICMR, Corona vaccine: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक वैक्सीन पोर्टल तैयार किया है. शुरू में इसमें कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Union Minister Dr Harsh Vardhan) ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन पोर्टल को लॉच किया. इस पोर्टल पर कोरोना के कौन से टीके का ट्रायल कहां तक पहुंचा, ICMR के वैक्सीन पोर्टल पर हर अपडेट मिलेगी.
An online portal about the #COVID19 vaccine is also launched. Everyone will be able to go online to that portal & look-up all contemporary research-development & clinical trials related information about such vaccinations: Harsh Vardhan, Union Health Minister https://t.co/mfUBrJXrRZ
— ANI (@ANI) September 28, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन पोर्टल को लॉच करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन के बारे में एक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. हर कोई उस पोर्टल पर ऑनलाइन जा सकेगा और वैक्सीन के बारे में सभी जानकारी को प्राप्त कर सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि ICMR के लिए आज का ऐतिहासिक दिन. आज मेरे परिसर के भीतर ICMR के इतिहास के 100 साल के समय को जारी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इससे जुड़े वैज्ञानिकों का योगदान स्मरण किया जाता है और आगामी वैज्ञानिकों के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करता है.
वहीं भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन की खोज की दिशा में बहुत तेजी से प्रयास हो रहा है, देश में कम से कम 3 वैक्सीन कैंडिडेट क्लीनिकल ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं। उम्मीद है कि अगले साल की पहली तिमाही में कभी भी देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. बता दें कि आज कोविड-19 वैक्सीन पोर्टल (Covid-19 vaccine portal) को अलावा नैशनल क्लिनिकल रजिस्ट्री (NCR for Covid-19) लॉन्च किया गया है. NCR में जहां कोरोना मरीजों के इलाज से जुड़ी ताजा जानकारी मिलेगी.
Posted by : Rajat Kumar