Corona Vaccine in India: भारत में ‘मुफ्त कोरोना वैक्सीन’ चुनावी वादा बन कर रह जाएगी? या तय होगी कीमत
Corona Vaccine in India, Corona Vaccine News : देश में कोरोना वैक्सीन आयी नहीं है लेकिन इस पर अभी से इस पर सियासत जरूर होने लगी है. शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में कोरोना वैक्सीन पर कोरोना वैक्सीन पर दिये गये बयान के बाद देश में इसको लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गयी है.
Corona Vaccine in India, Corona Vaccine News : शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में कोरोना वैक्सीन पर कोरोना वैक्सीन पर दिये गये बयान के बाद देश में इसको लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गयी है. पर देश में कोरोना वैक्सीन आयी नहीं है लेकिन इस पर अभी से इस पर सियासत जरूर होने लगी है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने वैक्सीन की कीमत और भाजपा के मुफ्त वैक्सीन के वादे को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है.
PM held all-party meeting & now they're saying State & Centre will decide the price, how can it be? In Bihar, they gave assurance that vaccination will be free. We demand vaccine should be given to each Indian free of cost: Maharashtra Minister & NCP leader Nawab Malik
#COVID19 pic.twitter.com/Y57mqUueC1
— ANI (@ANI) December 5, 2020
कोरोना वैक्सीन पर सियासत
NCP नेता नवाब मलिक ने शनिवार को कहा कि पीएम ने सर्वदलीय बैठक की और अब वे कह रहे हैं कि राज्य और केंद्र कीमत तय करेंगे, यह कैसे हो सकता है? बिहार में, उन्होंने आश्वासन दिया कि टीकाकरण मुफ्त होगा. हम मांग करते हैं कि टीका प्रत्येक भारतीय को मुफ्त दिया जाए. वहीं किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की बैठक हो रही है, हमें लगता है कि सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़ना होगा. किसानों की मांगों को मानना पड़ेगा, किसान क्या चाहता है उसे अनदेखा करना उचित नहीं है. किसान आंदोलन पूरे देश में फैलता जा रहा है इसलिए सरकार जल्द ही उनकी मांगे पूरी करें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हुए सर्वदलीय बैठक में कहा था कि भारत को अगले ही कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है. बैठक में उन्होंने विभिन्न दलों के नेताओं से कहा था कि राज्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही वैक्सीन की कीमत तय की जाएगी. मामलू हो कि बिहार चुनाव और अभी हाल ही हुए हैदराबाद के नगर निगम चुनाव में BJP ने अपने घोषणापत्र में राज्य के लोगों को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया था.