India Corona Vaccine News देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. देशभर में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब तक सबसे कारगर माने जाने वाले वैक्सीन पर अब सभी की निगाहें जा टिकी है. इस सबके बीच, राहत देने वाली एक खबर सामने आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस वर्ष अक्टूबर महीने के अंत तक पांच और कोरोना वैक्सीन मिलने की बात कही जा रही है. साथ ही रूस की स्पुतनिक-वी को अगले दस दिनों में आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिलने की संभावना जतायी जा रही है. इन दोनों की खबरों के बारे में कहा जा रहा है कि इससे वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आएगी.
India to have 5 more COVID vaccines by Oct, Sputnik expected to get emergency use nod in 10 days
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/dsKJ0TgrJ5 pic.twitter.com/xYYSTHuI9A
India Corona Vaccine News देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. देशभर में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब तक सबसे कारगर माने जाने वाले वैक्सीन पर अब सभी की निगाहें जा टिकी है. इस सबके बीच, राहत देने वाली एक खबर सामने आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस वर्ष अक्टूबर महीने के अंत तक पांच और कोरोना वैक्सीन मिलने की बात कही जा रही है. साथ ही रूस की स्पुतनिक-वी को अगले दस दिनों में आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिलने की संभावना जतायी जा रही है. इन दोनों की खबरों के बारे में कहा जा रहा है कि इससे वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आएगी.
इन सबके बीच, देश में आज से टीका उत्सव शुरू हो रहा है. इसी कड़ी में 11 अप्रैल से सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वहीं, रविवार को बीते 24 घंटों में डेढ़ लाख से ज्यादा नए कोरोना के मरीज मिले हैं. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिहाज से टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज करने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश में जुटी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कार्यस्थलों पर टीकाकरण की सुविधा कर्मचारियों को बाहर निकलने से रोकने में कारगर साबित होगी. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाकर कोरोना के खतरे से बचाया जा सकेगा.
Upload By Samir