Corona Vaccine: भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस महामारी का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी संकट के बीच अब इसकी वैक्सीन पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. कोरोना माहामारी का दंश झेल रहे दुनिया के सभी देशों के लोगों को बेसब्री से वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ा दावा किया है. इस दावे के अनुसार कोरोना की वैक्सीन जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वैक्सीन को लेकर दावा किया है कि वैक्सीन तेजी से और सुरक्षित रूप से आगे बढ़ रहे हैं. इससे पहले ट्रंप ने कहा था है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो सिर्फ अगले कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. बता दें कि अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अमेरिका में अब तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 6,788,147 हो गई है, जबकि वहां 200,197 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
Also Read: Corona Vaccine: भारत के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाली है कोरोना वैक्सीन, रूसी कंपनी के साथ हुआ करार
दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29,727,389 हो गई है. दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 2.15 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 81 हजार से अधिक हो गई है. बता दें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच रूसी वैक्सीन को लेकर राहत की खबर आई है. रूस में कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक V बनाने वाली सरकारी कंपनी RDIF ने भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी डॉक्टर रेड्डी के साथ 10 करोड़ वैक्सीन डोज तैयार करने के लिए करार साइन किया है.