Corona Vaccine News: Good News! 28 दिसंबर को देश में आ जायेगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
Corona Vaccine News नयी दिल्ली : कोरोनावायरस वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर एक खुशखबरी आई है. भारत में भी जल्द ही लोगों को कारोना का टीका लगना शुरू हो जायेगा. 28 दिसंबर 2020 को दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आ जायेगी. इसको सुरक्षित माहौल में रखने की पूरी तैयारी एयरपोर्ट पर ही की गयी है. बता दें भारत में चार अलग-अलग कंपनियों की ओर से तैयार कोरोना वैक्सीन मिलने वाला है.
Corona Vaccine News नयी दिल्ली : कोरोनावायरस वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर एक खुशखबरी आई है. भारत में भी जल्द ही लोगों को कारोना का टीका लगना शुरू हो जायेगा. 28 दिसंबर 2020 को दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आ जायेगी. इसको सुरक्षित माहौल में रखने की पूरी तैयारी एयरपोर्ट पर ही की गयी है. बता दें भारत में चार अलग-अलग कंपनियों की ओर से तैयार कोरोना वैक्सीन मिलने वाला है. भारत में कोरोनावायरस वैक्सीन मिलने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
हाल के दिनों में कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों से कह चुके हैं कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन आ जायेगा. तब तक संयम बरतें और कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करें. मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया जानकारी दी कि दिल्ली में 28 दिसंबर को कोरोना के वैक्सीन की पहली खेप आ जायेगी. उन्होंने कहा कि हम 80 लाख वियाल एक दिन में हैंडल करने की क्षमता रखते हैं.
बता दें कि भारत में कोविशील्ड वैक्सीन का ट्रायल काफी पहले से चल रहा था और यह वैक्सीन की दौड़ में सबसे आगे है. प्रधानमंत्री ने पिछले महीने वैक्सीन के निर्माण लैबों का निरीक्षण भी किया था. पीएम मोदी हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे जाकर उन लैब के वैज्ञानिकोंसे मिले थे, जो वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. भारत में चार वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है.
दुनिया के कई देशों ने कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इस बीच भारत में भी जल्द ही वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि Co-WIN को ऐसे प्लेटफॉर्म की तरह डेवलप किया गया है, जहां वैक्सीन को उसके तापमान के साथ ट्रैक किया जायेगा. यह संभावित लाभार्थी का भी तब तक ब्यौरा रखेगी जब तक उसे दूसरी डोज नहीं मिल जाती और सर्टिफिकेट नहीं दे दिया जाता.
बता दें कि कोरोना वैक्सीन हासिल करने के लिए Co-WIN पर ही रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. केंद्र सरकार कई महीनें से राज्यों के साथ वैक्सीन के वितरण की तैयारी शुरू कर दी है. पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स बनाये जा रहे हैं. प्राथमिकता तय कर पहले जरूरतमंदों को वैक्सीन दी जायेगी. इसके लिए अलग से डेटा तैयार किया जा रहा है. फ्रंट लाइन वरियर्स को सबसे पहले टीका लगाया जायेगा.
Posted By: Amlesh Nandan.