23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccination: भारत में 80 फीसदी योग्य वयस्क आबादी को लगी कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक

भारत में सरकार की ओर से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के बाद अपार सफलता भी मिली है. देश ने अब तक 80 फीसदी योग्य वयस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगा दी है.

Corona Vaccination In India कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने में तेजी दिखाते हुए देश में टीकाकरण कवरेज लगातार बढ़ रहा है. भारत में सरकार की ओर से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के बाद अपार सफलता भी मिली है. भारत ने अब तक 80 फीसदी योग्य वयस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी दी है.

100 फीसदी टीकाकरण की तरफ तेज गति से बढ़ रहा भारत: मनसुख मांडविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत ने 80 फीसदी योग्य वयस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने सबको वैक्सीन और मुफ्त वैक्सीन की बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका प्रयास के मंत्र के साथ देश 100 फीसदी टीकाकरण की तरफ तेज गति से बढ़ रहा है.


15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण टीकाकरण

वहीं, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज बताया कि देश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोविड टीकाकरण हो गया है. मांडविया ने ट्वीट किया है कि युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को अगले स्तर पर ले जा रहा है ! 15 से 18 साल आयु वर्ग के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोविड टीकाकरण हुआ.” स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 से 18 साल आयुवर्ग के 70 फीसदी से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गई है.


3 जनवरी से शुरू हुआ 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लिए टीकाकरण

भारत के महापंजीयक (RGI) के अनुसार, अनुमान है कि 2021-22 में 15 से 18 साल आयुवर्ग की आबादी करीब 7.4 करोड़ है. देश में इस आयुवर्ग के लिए कोविड रोधी टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हुआ. बता दें कि महामारी के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था. इसके बाद विभिन्न आयु वर्गों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था.

Also Read: महाराष्ट्र को सौगात: PM मोदी बोले, ठाणे-दिवा के बीच नई रेल लाइन देगी मुंबई को रफ्तार, बढ़ेगी ईज ऑफ लिविंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें