देश में कोरोना के टीकाकरण की तैयारी जोरशोर से की जा रही है और इस बीच मध्यप्रदेश से एक दुखद खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना के ट्रायल वैक्सीन लेने के बाद एक वालंटियर की मौत हो गयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कथित रूप से भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में 12 दिसंबर को कोवैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाने वाले 47 वर्षीय वालंटियरकी 21 दिसंबर को मौत हो गयी. वैक्सीन का डोज लेने वाले वालंटियर की मौत से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
खबर सामने आने के बाद तेजी से इसकी चर्चा हो रही है. इधर मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बताया कि टीकाकरण के 30 मिनट के भीतर ही वैक्सीन लेने वाले प्रभाव दिखाई देने लगता है. उन्होंने बताया, उस वालंटियर में टीकाकरण के 24 और 48 घंटे के बीच भी कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की बात सामने आयी है.
मृतक वालंटियर के बेटे ने उसके पिता की मौत वैक्सीन डोज के बाद हुई
इधर मृतक वालंटियर के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनके पिता की मौत वैक्सीन के डोज लेने के बाद ही हुई है. बेटे के अनुसार वैक्सीन का डोज लेने के बाद उसके पिता मजदूरी पर जाना बंद कर दिया था. वे कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे थे. बेटे ने जो जानकारी दी उसके अनुसार उनके पिता की तबीयत 19 दिसंबर के बाद से खराब होने लगी. फिर 21 दिसंबर को उनके पिता की मौत हो गयी. उसने बताया कि डोज लेने के बाद अस्पताल से हमेशा फोन आते रहते थे.
The after-effects of vaccination are visible in a person within 30 mins. No side-effects were seen even between 24 & 48 hrs of vaccination,the post-mortem report suggested poisoning: MP Health Minister Prabhu Ram Chaudhary on man who died days after participating in vaccine trial pic.twitter.com/5tUiggO5vx
— ANI (@ANI) January 9, 2021
क्या आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में
इधर वैक्सीन का डोज लेने वाले वालंटियर का जब पोस्टमार्टम कराया गया,तो प्रारंभिक रिपोर्ट में जहर मिलने की पुष्टि हुई है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि कोविशिल्ड और कोवैक्सिन को देश में आपाल इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गयी है. मंजूरी मिलने के बाद पूरे देश भर में बहुत जल्द टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी बताया गया कि मंजूरी के 10 दिनों के बाद देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी. हालांकि भी इसकी घोषणा अभी की जानी बाकी है.