कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccine) का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. पीएम मोदी (PM MODI) ने आज सुबह एम्स में वैक्सीन लगवाया. इस चरण की बात करें तो इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 20 गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. इसके लिए को-विन 2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सोमवार की सुबह नौ बजे से जारी है. लाभार्थी सुविधानुसार समय व मनपसंद वैक्सरनेशन सेंटर का चुनाव कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन ऐसे करें : रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन ऐप, आरोग्य सेतु ऐप की सहायता ली जा सकती है. इसके अलावा ऑन साइट रजिस्ट्रेशन यानी आप वैक्सीन सेंटर पर जाकर खुद को रजिस्टर करने का काम कर सकते हैं. यह सुविधा वैसे लोगों के लिए है, जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है. रजिस्ट्रेशन के लिए आरोग्य सेतु जैसे अन्य आइटी एप्लीकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, प्रत्येक खुराक के लिए केवल एक ही लाइव अपॉइंटमेंट होगा. यदि लाभार्थी पहली खुराक के लिए अपॉइंटमेंट रद्द करता है, तो उसकी दोनों खुराक की अपॉइंटमेंट रद्द हो जाएगी.
Also Read: जानिए कौन है सिस्टर पी निवेदिता? पीएम नरेंद्र मोदी को दी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक
1. एक साल में कोई हार्ट फेल्योर की वजह से अस्पताल में भर्ती हुआ हो
2. पोस्ट कार्डियक ट्रांसप्लांट/लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस
3. सिग्निफिकेंट लेफ्ट वेंट्रीकुलर सिस्टोलिक डिस्फंक्शन
4. मॉडरेट या सिवियर वॉल्वुलर हार्ट डिजीज
5. कंजेनिटल हार्ट डिजीज विद सिवियर पीएएच ऑर इडियोपैथिक पीएएच
6. कोरोनरी आर्टरी डिजीज और हाइपरटेंशन/डायबिटीज का इलाज चल रहा हो
7. एंजिना और हाइपरटेंशन/डायबिटीज ट्रीटमेंट
8. स्ट्रोक (सीटी/एमआरआइ टेस्ट में) और हाइपरटेंशन/डायबिटीज
9. पल्मोनरी आर्टरी हाइपरटेंशन और हाइपरटेंशन/डायबिटीज
10. डायबिटीज (10 साल से ज्यादा) और हाइपरटेंशन
11. किडनी/लीवर/हेमेटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराने वाले या इसकी प्रतीक्षा सूची में शामिल
12. एंड स्टेज किडनी डिसीज ऑन हेमोडायलिसिस/सीएपीडी
13. लंबे वक्त से ओरल कोर्टिकोस्टेरॉयड्स का इस्तेमाल/इम्यूनिटी को कम करनेवाली दवाइयों का इस्तेमाल करनेवाले
14. डिकंपेन्सेटेड सिरोसिस
15. दो सालों में सांस की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए हों
16. लिम्फोमा/ल्यूकोमिया/मिलोमा
17. एक जुलाई 2020 या उसके बाद जांच में किसी तरह के कैंसर की पुष्टि हुई हो या कैंसर थेरेपी हुई हो
18. सिकल सेल डिसीज/बोन मैरो फेल्योर/एप्लास्टिक एनीमिया/थैलासेमिया मेजर
19. प्राइमरी इम्यूनोडिफिएंसी डिसीज/ एचआइवी संक्रमण
20. अपंगता जैसे इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटीज/ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी/ एसिड अटैक से श्वसन तंत्र प्रभावित होना/ विकलांग/अंधापन-बहरापन
ये होंगे रजिस्ट्रेशन के पात्र : ऐसे सभी नागरिक जो बुजुर्ग हैं या एक जनवरी, 2022 को 60 या उससे अधिक की आयु के होंगे. ऐसे लोग जो एक जनवरी, 2022 को 45- 59 वर्ष के होंगे और 20 बीमारियों में से किसी एक से पीड़ित हैं.
ये कागजात लाना जरूरी : आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र जैसा फोटो आइडी टीकाकरण केंद्र पर साथ लेकर आना होगा. गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्रवालों को बीमारी से संबंधित प्रमाणपत्र साथ रखना होगा.
Posted By : Amitabh Kumar