Corona Vaccine Price नयी दिल्ली : 21 जून से देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) एक नये रूप में शुरू हो रहा है. अब केंद्र सरकार अपने 18 प्लस के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीके लगवायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसी महीने इसकी घोषणा की थी. पहले 18 प्लस के लोगों के लिए केंद्र सरकार मुफ्त में वैक्सीन मुहैया नहीं कराती थी. राज्यों को सीधे वैक्सन निर्माताओं से वैक्सीन की खरीद करनी थी. कंपनियों ने राज्यों के लिए अलग दरें निर्धारित की थी. न्यूज-18 की खबर के मुताबिक अब एक बार फिर केंद्र सरकार कंपनियों ने मोलभाव कर सकती है.
मामले की जानकारी रखने वाले सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के साथ उस कीमत पर फिर से विचार कर सकती है, जिसपर मौजूदा समय में वैक्सीन खरीदी जा रही है. वर्तमान में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन टीकों की एक खुराक की कीमत केंद्र को 150 रुपये पड़ती है. सरकार प्राथमिकता समूहों के टीकाकरण के लिए दोनों कंपनियों से इसी कीमत पर टीके खरीद रही है.
अब 21 जून से भारत सरकार टीके के निर्माण का 75 फीसदी हिस्सा खुद खरीदेगी. बाकी का 25 फीसदी हिस्सा कंपनियां किसी को भी बेचने के लिए स्वतंत्र हैं. ऐसे में राज्य सरकारों के लिए निर्धारित दरें 150 रुपये से ज्यादा हैं. अब जब केंद्र सरकार ही टीकों की खरीद करेगी तो टीकों के दरें क्या होगी यह अभी साफ नहीं हुआ है. केंद्र ने हाल ही में दोनों कंपनियों ने 44 करोड़ वैक्सीन के डोज का करार 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से किया है.
Also Read: अब Paytm से बुक करें कोविशील्ड और कोवैक्सीन का स्लॉट, सेंटर पर जाकर आराम से लगवाएं टीका
इसमें 25 करोड़ डोज कोविशील्ड के हैं और 19 करोड़ डोज कोवैक्सीन के हैं. CNN-News18 से बातचीत में सरकार सूत्रों ने संकेत दिये हैं कि केंद्र एक बार फिर वैक्सीन की कीमतों पर कंपनियों से बात करेगी. क्योंकि कंपनियों ने 25 फीसदी उत्पादन राज्यों को ज्यादा दामों पर बेचा है. अब तक राज्यों को कोविशील्ड 300 रुपये प्रति खुराक और कोवैक्सीन 400 रुपये प्रति खुराक दी जा रही थी.
कई राज्यों ने अपने 18 प्लस के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की थी. ऐसे में उत्पादन का 25 फीसदी राज्यों को खरीदने की छूट दी गयी थी. अब केंद्र सरकार राज्यों का हिस्सा भी खरीदेगी और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर फ्री में उपलब्ध करायेगी. कीमतों को लेकर पहले भी सवाल उठे थे कि केंद्र को कम कीमत पर और राज्यों को अधिक कीमत पर वैक्सीन क्यों बेचे जा रहे हैं.
केंद्र सरकार की ओर से हाल ही संशोधित टीके के कीमतों की घोषणा प्राइवेट अस्पतालों के लिए कर दी है. इसमें कोवैक्सीन की एक डोज अस्पतालों को 150 रुपये सर्विस चार्ज के साथ अधिकतम 1410 रुपये में लगानी होगी. वहीं, कोविशील्ड के लिए सरकार ने 780 रुपये और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V के लिए 1145 रुपये अधिकतम शुल्क तय किये हैं. प्राइवेट अस्पताल अभी भी उत्पादन का 25 फीसदी वैक्सीन सीधे कंपनियों से खरीद सकते हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.