Loading election data...

कोरोना वैक्सीन की किल्लत फिर हो गई शुरू? दिल्ली में केवल नौ दिन का ही बचा है स्टॉक

सरकार के बयान के अनुसार, दिल्ली में अब तक लोगों को टीकों की 1,54,90,709 खुराक दी जा चुकी है. उनमें निजी अस्पतालों में दी गयी खुराक भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2021 10:01 AM

नई दिल्ली : देश में कोरोना रोधी टीकों की किल्लत एक बार फिर शुरू हो गई? दिल्ली सरकार की ओर से बयान जारी करके जानकारी दी गई है कि उसके पास केवल 9 दिन का ही स्टॉक बचा है. हालांकि, बुधवार को उसे कोवैक्सी की 1,37,910 अतिरिक्त खुराक की आपूर्ति की गई है. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी जारी बयान में दावा किया है कि उसने गुरुवार तक राज्यों को कोरोना वैक्सीन की करीब 77 करोड़ खुराक भेज दिया है.

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, गुरुवार सुबह तक उसके पास कोवैक्सीन की 2,17,250 खुराक और कोविशील्ड की 12,97,790 खुराक बची थीं. हालांकि, उसके बयान में यह भी कहा गया है कि बुधवार को कोवैक्सीन की 1,37,910 और खुराक आयीं. दिल्ली सरकार को अबतक टीकों की 1,53,14,150 खुराक मिल चुकी हैं, जिनमें कोवैक्सीन की 34,28,360 खुराक और बाकी कोविशील्ड की खुराक थीं.

सरकार के बयान के अनुसार, दिल्ली में अब तक लोगों को टीकों की 1,54,90,709 खुराक दी जा चुकी है. उनमें निजी अस्पतालों में दी गयी खुराक भी शामिल हैं. अब तक दिल्ली में 1,09,26,459 लोगों को पहली खुराक लगी है, जबकि 45,64,250 को दूसरी खुराक भी दे दी गयी है. बुधवार को लोगों को टीके की 1,37,831 खुराक दी गई, जिनमें से 83,092 पहली खुराक थी, जबकि 54,739 दूसरी खुराक.

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देश में गुरुवार तक राज्यों को कोरोना रोधी टीके की कुल 77 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. गुरुवार की शाम सात बजे तक टीके की 57 लाख से ज्यादा (57,11,488) खुराक की आपूर्ति की गई. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक कुल टीकाकरण की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के बाद शुक्रवार को टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.

Also Read: Happy Birthday Modi : पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, 20 दिनों तक राष्ट्रसेवा करेगी भाजपा

मंत्रालय की गुरुवार की शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 58,21,13,634 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 18,96,22,772 पात्र लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी भी की जाती है.

Next Article

Exit mobile version