Corona Vaccine की दूसरी और तीसरी डोज के बीच का अंतर हो कम, SII के CEO अदार पूनावाला ने सरकार से की अपील
Corona Vaccine Booster Dose: देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, भारत में टीकाकरण अभियान को जारी रखा गया है और अब कोरोना वैक्सीन की तीसरी यानी बूस्टर डोज लगनी भी शुरू हो चुकी है.
Corona Vaccine Booster Dose: देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, दूसरे देशों में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा अभी भी बना हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत में टीकाकरण अभियान को जारी रखा गया है और अब कोरोना वैक्सीन की तीसरी यानी बूस्टर डोज लगनी भी शुरू हो चुकी है. 18 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा सकती है. इन सबके बीच, दूसरी और तीसरी डोज के बीच के अंतर को लेकर बहस जारी है. इस मुद्दे को अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने भी उठाया है.
डोज 2 और 3 के बीच का अंतर कम किया जाए: पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि अभी कोविड वैक्सीनेशन की गति धीमी हुई है, क्योंकि हमें यह नियम मिला है कि आपको डोज 2 और 3 के बीच 9 महीने तक का इंतर करना होगा. हमने सरकार से अपील की है कि इसे और 6 महीनों तक कैसे कम किया जाए. उन्होंने कहा कि हम 6 महीने के अंतराल का प्रस्ताव देंगे. दरअसल, सरकार की तरफ से बताया गया है कि कोरोना की दूसरी डोज लेने के नौ महीने के बाद ही आप बूस्टर डोज ले सकते हैं. यानी जिसे जनवरी 2022 में दूसरी डोज लगी हो उसे बूस्टर डोज के लिए नवंबर 2022 तक इंतजार करना होगा.
The (vaccine inoculation) uptick right now is a bit slow…because we have got this rule that you have to wait for 9 months between dose 2 and 3. We have appealed to the govt on how to reduce this further to 6 months, will propose the 6-month gap: Adar Poonawalla, CEO, SII pic.twitter.com/8EmBBTHT5o
— ANI (@ANI) April 12, 2022
प्राइवेट अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटर्स से लगेगी बूस्टर डोज
बता दें कि पहले सिर्फ 60 साल से अधिक उम्र के और बीमारियों से ग्रस्त लोगों को ही कोरोना की तीसरी डोज लगाई जा रही थी. लेकिन, हाल ही में सरकार ने ऐलान किया कि अब 10 अप्रैल से 18 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना का बूस्टर डोज ले सकते हैं. साथ ही ये भी बताया गया कि दूसरी डोज लगाने के 9 महीने बाद ही तीसरी डोज लगाई जाए. सरकार ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटर्स से लोग बूस्टर डोज लगा सकते हैं. फिलहाल 18 से 59 साल के लोगों को तीसरी डोज के लिए पैसे देने होंगे.