Coronavirus India Updates: तैयार है कोरोना वैक्सीन सरकार जब चाहे ले जाये.
कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर रही देश की सीरम इंस्टीच्यूट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन में भारत की भूमिका बेहद अहम है.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में 4 से 5 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज तैयार है. अब सरकार जब चाहे इसे ले सकती है. कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर रही देश की सीरम इंस्टीच्यूट ने आज यह जानकारी दी और स्पष्ट कर दिया कि कोरोना वैक्सीन में भारत की भूमिका बेहद अहम है. पुणे स्थित सीरण इंस्टीच्यूट के सीईओ अदार पुणेवाला ने कहा, भारत में आबादी के लिहाज से संख्या ज्यादा है हम 50 मिलियन खुराद भारत को पहले देंगे. यह राहत भरी खबर है कि भारत को कोरोना वैक्सीन की लगभग 5 करोड़ खुराद मिलेगी.
The first six months of 2021 will see a shortage globally. Nobody can help that. But we will see easing off by August-September 2021 as other vaccine manufactures also being able to supply: Adar Poonawalla, Serum Institute of India https://t.co/itZfWEj2FN
— ANI (@ANI) December 28, 2020
सरकार तय करे कब लेना है वैक्सीन
अदार पुणेवाला ने आगे जानकारी देते हुए कहा, हमारे पास 4 से 5 करोड़ खुराद है, जब हमें इस संबंध में आधिकारिक इजाजत मिल जाती है तो यह सरकार तय कर सकती है कि वह एक बार में कितनी खुराक हमसे ले सकती है. सरकार जितनी तेजी से चाहे यह खुराक हमसे ले सकती है. हम लगातार उत्पादन पर काम कर रहे हैं और जुलाई 2021 तक 30 करोड़ खुराक का उत्पादन कर लेंगे.
कबतक मिलेगा सभी को कोरोना वैक्सीन
सीरम इंस्टीच्यूट के सीईओ ने कहा, साल 2021 के पहले छह महीनों में वैश्विक स्तर पर वैक्सीन की कमी दिखेली और इसका कोई इलाज भी नहीं है यह कमी रहेगी ही लेकिन अगस्त-सितंबर 2021 तक अन्य वैक्सीन निर्माता कंपनी भी टीके की आपूर्ति करने में सक्षम हो जायेंगे.
Also Read: खतरनाक है कोरोना का नया स्ट्रेन : मास्क पहनना और बार- बार हाथ धोना काफी नहीं
कोरोना वैक्सीन के निर्माण और उसके वितरण पर पूरी दुनिया की नजर है. सभी अपने – अपने देशों में वैक्सीन जल्द से जल्द चाहते हैं. भारत में कोरोना वैक्सीन के निर्माण का काम लंबे समय पर हो रहा है. शोध कई चरणों से होता हुआ अब फानल स्टेज पर है.
किन्हें मिलेगा पहला डोज
ऐसे में कोरोना वैक्सीन किसको पहले मिलेगी, भारत की स्थिति क्या है इसे लेकर सवाल उठने लगे थे. इन सवालों का जवाब आज सीरम इंस्टीच्यूट ने देने की कोशिश की है. भारत को सबसे पहले जो खुराक की डोज मिलेगी वह पहले किन लोगों को लगायी जायेगी इसे लेकर पहले ही स्वास्थ्य मंत्री ने बयान जारी कर दिया है. हेल्थ वर्कर्स, फ्रंड लाइन वर्कर्स, बुजुर्ग और बीमार लोगों को मिलेगी प्राथमिकता
Also Read: Kisan Andolan Latest news : 225 किमी साइकिल चलाकर किसानों के आंदोलन में शामिल हुआ सरकारी शिक्षक
सरकार बना रही है वैक्सीनेशन की रणनीति
सरकार लगातार कोरोना वैक्सीन कैसे लोगों को दिया जाये, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया कैसे होगी इस पर काम कर रही है. सरकार ने राज्य सरकारों से भी यह अपील की है कि वह अपने यहां कोरोना वैक्सीन को लेकर रणनीति पर काम करें.