-
कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद हुई मौत
-
वैक्सीनेशन के 20 मिनट बाद बेहोश हुआ
-
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का पता चलेगा
Corona Vaccine : महाराष्ट्र के भिवंडी में कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद एक 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गयी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत का कारण वैक्सीन लेना है या कुछ और है. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पायेगा
जिस व्यक्ति की मौत हुई उसका नाम सुखदेव किरदात था. वह हेल्थकेयर वर्कर था. वैक्सीन का डोज लेने के 20 मिनट बाद वह बेहोश हो गया. उसे भाग्यनगर वैक्सीन सेंटर में टीका दिया गया था. उसे इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इस घटना के बाद सेंटर में वैक्सीन लेने के लिए आये लोगों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद वे वैक्सीन लेने से डरने लगे. भिवंडी निजामपुर सिटी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने कहा कि मौत का कारण वैक्सीन है या कुछ और इसके बारे में जानकारी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा.
अधिकारियों ने बताया कि सुखदेव सेंटर में वैक्सीन का दूसरा डोज लेने आया था. वह वैक्सीन लेने के बाद भी ठीक था, लेकिन 20 मिनट के बाद बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गयी. एक्सपर्ट उसकी मौत का विश्लेषण कर रहे हैं. उसकी हेल्थ कंडीशन पर रिपोर्ट देंगे.
Posted By : Rajneesh Anand