corona vaccine update : मास्क से नहीं मिलेगा छुटकारा, कम से कम तीन साल तक नियमों का करना होगा पालन
मास्क से कब छुटकारा मिलेगा ? कोरोना की वैक्सीन आने के बाद क्या हम सामान्य जीवन में वापस लौट सकेंगे ? बगैर मास्क बगैर कोरोना के नियमों के कब हम सड़़क पर घूम सकेंगे ? ऐसे कई सवाह है जिसका जवाब हम हर दिन तलाशने की कोशिश करते हैं. अब आपके इन सवालों का जवाब मिलता दिख रहा है और यकीन मानिये इसमें लंबा समय लगेगा.
मास्क से कब छुटकारा मिलेगा ? कोरोना की वैक्सीन आने के बाद क्या हम सामान्य जीवन में वापस लौट सकेंगे ? बगैर मास्क बगैर कोरोना के नियमों के कब हम सड़़क पर घूम सकेंगे ? ऐसे कई सवाह है जिसका जवाब हम हर दिन तलाशने की कोशिश करते हैं. अब आपके इन सवालों का जवाब मिलता दिख रहा है और यकीन मानिये इसमें लंबा समय लगेगा.
कोरोना की वैक्सीन भले ही आपतक पहुंच जायेगी लेकिन इसके परिणाम दिखने में लंबा वक्त लगेगा. भारत कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां कर रहा है दूसरी तरफ भारतीय विज्ञान और अनुसंधान परिषद के महानिदेशक, डॉ शेखर मांडे ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी मास्क और उचित दूरी बनाये रखने से छुटकारा नहीं मिलेगा. कम से कम तीन साल तक लोगों को मास्क पहनना होगा और उचित दूरी का पालन करना होगा.
Also Read: Coronavirus Vaccine: सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन का आर्डर भारत ने दिया, क्या है रणनीति ?
वैक्सीन आने के बाद ऐसा नहीं होगा कि आप कोरोना से पहले वाले वक्त में लौट पायेंगे और उसी तरह आजादी से बगैर मास्क के कंधे में कंधा डाले घूम सकेंगे किसी अनजान से गले मिल सकेंगे इसमे अभी लंबा वक्त लगेगा.
वैक्सीन पर काम चल रहा है पुणे में और हैदाराबाद के लैब में कोरोना की वैक्सीन को लेकर तेजी देखी जा रही है. ऑक्सफोर्ड व एस्ट्राजेनेका कंपनी के साथ मिलकर सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड नामक वैक्सीन तैयार कर रही है. इसके अलावा बायोटेक द्वारा भी स्वदेशी वैक्सीन बन रही है. वैक्सीन की ज्यादातर ट्रायल विदेशों में की जा रही है.
Also Read: कुवारें लड़के लड़कियों का लगता है मेला, अपनी मर्जी से शादी करने की आजादी
अगर वैक्सीन विदेश में सफल हो जाते हैं तो भारत के माहौल के हिसाब से इसकी जांच होगी इसके लिए सीडीएससीओ से अनुमति लेनी होगी. इनसे अनुमति मिलने के बाद भारत में वैक्सीन मिलनी शुरू हो जायेगी. यह लंबी प्रक्रिया है जाहिर है इसमें लंबा समय लगेगा. वैक्सीन को लेकर अभी कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल बिज दोबारा कोरोना संक्रमित पाये गये हैं ऐसे में अभी जांच में लंबा समय लगना तय माना जा रहा है