कोरोना वैक्सीन को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया संजीवनी, कहा, अफवाहों पर न दें ध्यान
देश में कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत आज से हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस वृहद कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की. प्रधानमंत्री ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चिंता जाहिर करते हुए कहा, अफवाह फैलाये जा रहा है.
देश में कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत आज से हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस वृहद कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की. प्रधानमंत्री ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चिंता जाहिर करते हुए कहा, अफवाह फैलाये जा रहा है.
इस वैक्सीन को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संजीवनी बताया है. उन्होंने भी वैक्सीन को लेकर फैलायी जा रही अफवाह पर चिंता जतायी. बहुत सारे शरारती तत्व वैक्सीन को लेकर तरह- तरह की अफवाह फैला रहे हैं. इसे लेकर लोगों के मन में संदेह पैदा करने की कोशिश की जा रही है.
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना वारियर्स इस वैक्सीन को लेकर देशवासियों को सही जानकारी दें. उनके सहयोग से ही कोरोना से लड़ाई में भारत को जीत हासिल होगी. हर्षवर्धन ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह देश अब कोरोना से लड़ाई के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है.
Also Read: सिर्फ अपने देश ही नहीं इन पड़ोसी देशों में भी कोरोना से लड़ेगी भारत की वैक्सीन
सभी देशवासियों, कोरोना वॉरियर्स, उनके परिवारों को धन्यवाद और आभार देना चाहता हूं. कोविड वॉरियर्स के रूप में आप सबने सब प्रकार के खतरों को मोल लेकर, ग्राउंड पर रहकर देशवासियों को सही जानकारियां दी हैं.
हम पूरी उम्मीद है कि कोरोना वारियर्स इन अफवाहों से भी लड़ेंगे और लोगों के बीच सही जानकारी रखेंगे. यह पूरी दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन प्रोग्राम है. भारत को पहले इस तरह के वायरस से निपटने का अनुभव रहा है.
Also Read: ऐसे मिलता है कार का वीआईपी नंबर, पांच लाख रुपये तक लगी बोली
हमने चेचक जैसी बीमारी को पहले ही खत्म कर दिया है. हम पोलियो को भी मात दे चुके हैं. हमारे पास यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम जैसे बड़े कार्यक्रम का भी अनुभव है. रूबेला के खिलाफ भी हमने लड़ाई लड़ी है यह एक बड़ा प्रोग्राम है.