Loading election data...

कोरोना वायरस: गुजरात में संक्रमण के 11 नए मामले, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 29 पहुंची

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 29 तक पहुंच गई है

By Sameer Oraon | March 23, 2020 1:31 PM

अहमदाबाद : गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 29 तक पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि नए मरीजों में पांच पुरुष हैं और छह महिलाएं हैं.

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 29 तक पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि नए मरीजों में पांच पुरुष हैं और छह महिलाएं हैं.

विभाग के मुताबिक रविवार को सूरत में 67 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई थी. वह दूसरे राज्य गए थे और कई तरह की बीमारियों से पीड़ित थे. आपको बता दें कि कल जनता कर्फ्यू के बाद लोगों ने अहमदाबाद में जुलूस निकालकर जश्न मानना शुरू कर दिया था, इस वजह अब इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के अब तक भारत में 418 मामले सामने आए हैं, जबकि पूरे भारत में अब तक 7 लोगों की इससे मौत हो गई. कोरोना वायरस की वजह से देश के कई राज्यों में राज्यों में आज से ही 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. प्रशासन पूरे देश में पूरी सख्ती के साथ इस गाइडलाइन को फॉलो करवा रहे हैं. कल भी जनता कर्फ्यू देश में इसका काफी असर देखा गया.

उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से सिर्फ लोगों की जान नहीं गयी है बल्कि इस वजह से अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लगा है, शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है, कई राज्य सरकार इससे निपटने के लिए एक खास पैकेज की भी घोषणा की है. पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से अह तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि पूरी दुनिया में तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

Next Article

Exit mobile version