19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में 194 की हुई मौत, संक्रमण के 6,566 नये मामले

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 194 और लोगों की मौत हो जाने से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक इस घातक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गयी और संक्रमण के 6,566 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 194 और लोगों की मौत हो जाने से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक इस घातक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गयी और संक्रमण के 6,566 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया कि देश में 86,110 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, 67,691 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक 42.75 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.” देश में जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. जिन 194 लोगों की बुधवार सुबह से मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 105, गुजरात में 23, दिल्ली में 15, उत्तर प्रदेश में 12, मध्य प्रदेश में आठ, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में छह-छह, कर्नाटक एवं राजस्थान में तीन-तीन, बिहार एवं जम्मू-कश्मीर में दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा एवं केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

देश में संक्रमण से अब तक कुल 4,531 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें सर्वाधिक 1,897 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में और 938 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 313 है. दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 303 और पश्चिम बंगाल में 289 है. उत्तर प्रदेश में 182, राजस्थान में 173, तमिलनाडु में 133, तेलंगाना में 63 और आंध्र प्रदेश में 58 लोगों की मौत हुई. कोविड-19 के कारण कर्नाटक में मृतक संख्या 47 और पंजाब में 40 पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर में 26 लोगों, हरियाणा में 18, बिहार में 15, ओडिशा एवं केरल में सात-सात, हिमाचल प्रदेश में पांच, झारखंड, उत्तराखंड, चंडीगढ़ एवं असम में चार-चार लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई.

Also Read: जुलाई में चरम पर होगा कोरोना का संक्रमण, भारत में हो सकती है 18 हजार लोगों की मौत : रिपोर्ट

मंत्रालय ने बताया कि मेघालय में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक संक्रमण से मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे. सुबह के वक्त अपडेट किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक 56,948 मामले महाराष्ट्र में, 18,545 मामले तमिलनाडु में, 15,257 मामले दिल्ली में, 15,195 मामले गुजरात में, 7,703 मामले राजस्थान में, 7,261 मामले मध्य प्रदेश में और 6,991 मामले उत्तर प्रदेश में सामने आये हैं. कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या पश्चिम बंगाल में 4,192, आंध्र प्रदेश में 3,171 और बिहार में 3,061 है.

कर्नाटक में यह संख्या 2,418, पंजाब में 2,139, तेलंगाना में 2,098, जम्मू-कश्मीर में 1,921 और ओडिशा में 1,593 है. हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 1,381 और केरल में 1,004 मामले हैं. असम में 781, झारखंड में 448, उत्तराखंड में 469, छत्तीसगढ़ में 369, चंडीगढ़ में 279, हिमाचल प्रदेश में 273, त्रिपुरा में 230 और गोवा में 68 मामले हैं. लद्दाख में कोविड-19 संक्रमण के 53, पुडुचेरी में 46, मणिपुर में 44, अंडमान-निकोबार में 33 , मेघालय में 20, नगालैंड में चार, दादरा नगर हवेली और अरूणाचल प्रदेश में दो-दो, मिजोरम तथा सिक्किम में संक्रमण का अब तक एक-एक मामला सामने आया है. मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें