Corona Virus : भारत में अब तक 60 लोग कोरोना से संक्रमित , एक की मौत
दिल्ली और राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है.
नयी दिल्ली : दिल्ली और राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है. वहीं, कर्नाटक के कलबुर्गी में एक व्यक्ति (76) की मौत हो गयी जिसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के देश में 10 नये मामले सामने आये हैं.
खबर के मुताबिक, केरल में आठ मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं दिल्ली और राजस्थान में एक-एक मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही अब-तक देश में मरीजों की कुल संख्या 60 हो गयी है. संक्रमितों में 44 भारतीय और 16 इटली के नागरिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी अपनाये जा रहे मौजूदा प्रोटोकॉल के तहत संदिग्ध मामले की ‘पुष्टि’ से पहले उसका कम-से-कम दो बार परीक्षण किया जा रहा है.
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत ने फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी और उनके अब तक जारी नियमित और ई-वीजा स्थगित कर दिया. भारत इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान और चीन के नागरिकों के लिए पहले ही वीजा निलंबित कर चुका है.
-
भारत में फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी
-
पनामा और तुर्की में कोरोना के पहले मामले की पुष्टि, 107 देश चपेट में
-
अमेरिका ने ईरान से अपने कैदियों को रिहा करने की मांग की, कहा- नहीं छोड़ने पर कड़ी कार्रवाई
-
कर्नाटक में कोरोना पर अभियान लोगों को ‘नमस्ते’ करने की सलाह
-
एअर इंडिया के पायलटों के समूह ने ब्रेथ एनालाइजर से छूट की मांग की
-
कोरोना के प्रभाव से निबटने को बैंक ऑफ इंग्लैंड ने मुख्य नीतिगत दर को 0.5% कम कर 0.25% किया
इटली में कोरोना से मौत की दर दुनियाभर से दोगुनी : दुनियाभर में अभी 1,17,751 लोग संक्रमित हैं. जबकि 4292 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी कोरोना की वजह से कुल संक्रमित लोगों में से 3.64 फीसदी लोग मारे गये हैं. इटली में यह दोगुना है. इटली में 10,149 लोग संक्रमित हैं. जबकि यहां 631 लोगों की मौत हुई है. यानी कुल संक्रमित लोगों में से 6.21 फीसदी लोगों की मौत हुई है. वहीं, चीन में 80,778 लोग संक्रमित हैं. 3158 लोगों की मौत हुई है. यानी कुल संक्रमित लोगों में से 3.90 फीसदी लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत के साथ दक्षिण कोरिया में मरने वालों की संख्या 60 तक पहुंच गयी है.
इटली से भारत पहुंचा एयर इंडिया का विमान : इससे पहले इटली की राजधानी मिलान से एयर इंडिया का विमान 80 यात्रियों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया है. सभी पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग हो रही है. भारतीय कस्टम विभाग ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों और उनके सामानों की स्क्रीनिंग की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.