Coronavirus outbreak : कोरोना को ‘अब कह सकते हैं महामारी’, रोम, मिलान, सियोल के लिए एयर इंडिया की उड़ानें बंद
coronavirus: कोरोना वायरस कर खतरा भारत में भी बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से यहां पहली मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत कर्नाटक में हुई है. यहां कलबुर्गी में मंगलवार रात को 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था. इसी बीच एयर इंडिया ने बुधवार की रात कहा कि वह रोम, मिलान और सिओल के लिए अपनी उड़ानें अस्थाई रूप से बंद कर रही हैं.
विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि रोम (इटली) के लिए सेवाएं 15 से 25 मार्च तक बंद रहेंगी. वहीं मिलान (इटली) और दक्षिण कोरिया की राजधानी के लिए उड़ानें 14 से 28 मार्च तक निलंबित रहेंगी. सरकार की ओर से सभी पर्यटक वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित किये जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.
कोरोना वायरस को अब कहा जा सकता है महामारी
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीमालु ने कहा कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह मौत कोरोना के चलते हुई है. यदि इस बात की पुष्टि हो जाती है कि व्यक्ति की मौत का कारण कोरोना वायरस ही था, तो यह भारत में इस संक्रमण से हुई पहली मौत का मामला होगा. यह व्यक्ति हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने बुधवार को कहा कि नये कोरोना वायरस को अब महामारी कहा जा सकता है.
तीन संदिग्ध मरीज पीएमसीएच और एनएमसीएच में भर्ती
कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों को बिहार की राजधानी पटना के अस्पतालों में बुधवार को भर्ती कराया गया है. पीएमसीएच में समस्तीपुर से आये कोरोना के एक संदिग्ध मरीज को आइसोलशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसके ब्लड का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. उम्मीद है कि दो दिनों में जांच रिपोर्ट आ जायेगी. वहीं, एनएमसीएच की ओर से संक्रामक रोग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बुधवार को कोरोना के दो और संदिग्ध मरीज भर्ती किये गये हैं.
पहली बार वुहान पहुंचे शी बढ़ाया लोगों का हौसला
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को वुहान शहर का पहला दौरा किया और घातक महामारी के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई के लिए मरीजों, निवासियों और कार्यकर्ताओं, पुलिस अधिकारियों, सैन्य कर्मियों, अधिकारियों और स्वयंसेवियों की प्रशंसा की. शी ने कहा कि हमने कोरोना को फैलने से रोक लिया है.
इटली में कोरोना से मौत की दर दुनिया भर से दोगुनी
दुनियाभर में अभी 1,17,751 लोग संक्रमित हैं. जबकि 4292 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी कोरोना की वजह से कुल संक्रमित लोगों में से 3.64 फीसदी लोग मारे गये हैं. इटली में यह दोगुना है. इटली में 10,149 लोग संक्रमित हैं. जबकि यहां 631 लोगों की मौत हुई है. यानी कुल संक्रमित लोगों में से 6.21 फीसदी लोगों की मौत हुई है. वहीं, चीन में 80,778 लोग संक्रमित हैं. 3158 लोगों की मौत हुई है. यानी कुल संक्रमित लोगों में से 3.90 फीसदी लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के कारण बुधवार को दक्षिण कोरिया में एक भी मौत नहीं हुई. यहां मरने वालों की संख्या 60 तक पहुंच गयी है.