Viral VIDEO : कोरोना वायरस का खौफ, 6 हजार मुर्गियों को किया जिंदा दफन

कोरोना वायरस से डर के कारण इसके बाजार में भारी मंदी आयी और अब इसकी कीमत केवल 5 से 10 रुपये किलो रह गये हैं. इसी से दुखी होकर उन्‍होंने अपने फार्म की 6000 मुर्गियों को जिंदा दफन करने का फैसला किया.

By ArbindKumar Mishra | March 12, 2020 9:18 PM

नयी दिल्‍ली : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया दहशत में है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. अब तक इससे दुनिया भर में 4,600 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. इस बीच कर्नाटक से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है.

खबर है कि कोरोना वायरस के डर से कर्नाटक में एक किसान ने लगभग 6 हजार मुर्गियों को जिंदा दफन कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के बेलागवी और कोलार जिले के मुर्गी पालक किसान ने अपने फार्म की 6000 हजार मुर्गियों को जिंदा दफन कर दिया. पोल्‍ट्री फार्म चलाने वाले किसान नजीर अहमद मकंदर ने बताया कि पहले मुर्गियां 50 से 70 रुपये बिक रही थीं, लेकिन कोरोना वायरस से डर के कारण इसके बाजार में भारी मंदी आयी और अब इसकी कीमत केवल 5 से 10 रुपये किलो रह गये हैं. इसी से दुखी होकर उन्‍होंने अपने फार्म की 6000 मुर्गियों को जिंदा दफन करने का फैसला किया.

उन्‍होंने मुर्गियों को दफन करते हुए वीडियो भी बनाया, जो इस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के फैलने के बाद से ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं चिकन खाने से भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा रहता है.

मालूम हो कोविड-19 संक्रमण अब दुनिया के 115 देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे महामारी घोषित किया है. चीन के बाद, कोरोना वायरस का सबसे बुरा असर इटली (12,462 मामले, 827 मौत), ईरान (10,000 मामले, 429 मौत), दक्षिण कोरिया (7,869 मामले, 66 मौत) और फ्रांस (2,281 मामले, 48 मौत) पर पड़ा है.

क्यूबा और जमैका में भी कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले सामने आए है. अल्जीरिया में इस वायरस के कारण मौत का पहला मामला सामने आया है और देश में इस संक्रमण के 24 मामले दर्ज किए गए हैं. पोलैंड में भी कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई और देश में अब तक संक्रमण के 46 अन्य मामले सामने आए हैं.

एशिया में इस वायरस के 90,765 मामले (3,253 मौत), यूरोप में 22,969 मामले (947 मौत), पश्चिम एशिया में 9,880 मामले (364 मौत), अमेरिका और कनाडा में 1300 से अधिक मामले (38 मौत), लातिन अमेरिका और कैरेबिया में 197 मामले (दो मौत), ओशिनिया में 155 मामले (तीन मौत) और अफ्रीका में 130 मामले (दो मौत) दर्ज किए गए है.

Next Article

Exit mobile version