बांग्लादेश में बंद पांच मई तक बढ़ा, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 127 हुए

बांग्लादेश में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य लोगों के बीच कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ने की चेतावनी के मद्देनजर देशव्यापी बंद (शटडाउन) को पांच मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है . देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 414 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 4,186 हो गये हैं.

By PankajKumar Pathak | April 23, 2020 8:59 PM
an image

ढाका: बांग्लादेश में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य लोगों के बीच कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ने की चेतावनी के मद्देनजर देशव्यापी बंद (शटडाउन) को पांच मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है . देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 414 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 4,186 हो गये हैं.

Also Read: कोरोना वायरस महामारी के दौरान बांग्लादेश से लगी सीमा पर थम गयी घुसपैठ और तस्करी

सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये 26 मार्च को 10 दिनों के लिये छुट्टी की घोषणा की थी जिसे क्रमिक रूप से 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया क्योंकि देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि होती रही और संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ी.

मंत्रिमंडल प्रभाग के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सरकार देशव्यापी बंद पांच मई तक बढ़ाएगी क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक यह महामारी देश के 64 प्रशासनिक जिलों में से 58 में फैल चुकी है, जिससे समुदाय स्तर पर स्थिति बिगड़ने का संकेत मिलता है. प्रवक्ता ने कहा कि बंद की अवधि बढ़ाने के बारे में आधिकारिक घोषणा शीघ्र होने की उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बीते एक दिन में सात और लोगों की मौत हो गई है. ये सभी लोग ढाका से थे. इस बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी इस महामारी से सर्वाधिक पीड़ित नजर आ रहे हैं क्योंकि अब तक 186 चिकित्सक सहित 334 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए हैं. संक्रमण के मामलों के पेशेवर वर्गीकरण में पुलिसकर्मी दूसरे स्थान पर हैं. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तक 217 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

Exit mobile version