सीआईएसएफ के 13 और जवान कोरोना संक्रमित, केंद्रीय सुरक्षा बल में संक्रमितों की संख्या 540 के पार
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 13 कर्मी शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिनमें अधिकतर दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा इकाई से जुड़े हैं. अधिकारियों ने बताया कि 1.62 लाख कर्मियों वाले इस बल में कोरोना वायरस के 48 सक्रिय मामले हो गए हैं.
नयी दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 13 कर्मी शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिनमें अधिकतर दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा इकाई से जुड़े हैं. अधिकारियों ने बताया कि 1.62 लाख कर्मियों वाले इस बल में कोरोना वायरस के 48 सक्रिय मामले हो गए हैं.
Also Read: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 49,391 हुए, अब तक 1,694 लोगों की मौत
केंद्रीय सुरक्षा बल के 13 नये मामले सामने आये हैं. CISF में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 48 हो चुकी है जबकि एक अधिकारी की मौत भी हो चुकी है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 30 और जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें दिल्ली और 24 त्रिपुरा से हैं.
पिछले दो दिन में इसके दो कर्मियों की इस वायरस से मौत हो गई. कोरोना वायरस के 48 सक्रिय मामलों में 31 दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगे कर्मियों से संबंधित हैं और 13 मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से संबंधित हैं. दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगी इकाई में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक दस मामले सामने आए हैं.
सीआईएसएफ के कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में दिल्ली हवाईअड्डे पर तीन, अहमदाबाद हवाईअड्डे के दो, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के तीन और एक मामला ग्रेटर नोएडा में वीआईपी सुरक्षा में तैनात इकाई में भी सामने आया है.
यह बल देश में नागरिक हवाईअड्डों (वर्तमान में 63) और एयरोस्पेस एवं परमाणु क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में भी तैनात है. अर्धसैनिक बलों में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 540 से अधिक हो गए हैं और पांच कर्मियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इन बलों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी शामिल हैं. केंद्रीय सुरक्षा बल इसका विशेष ध्यान रख रहे हैं कि वायरस का फैलाव ना हो और एहतियात बरते जा रहे हैं.
बीएसएफ के संस्थानों और इमारतों को वॉटर केनन की मदद से सेनेटाइज किया जा रहा है. बीएसएफ के अब तक कुल 221 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 211 में से आधे जवान दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था की ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए हैं. गुरुवार को दो बीएसएफ जवानों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी.
सुरक्षा बलों में क्यों फैल रहा है संक्रमण
केंद्रीय सुरक्षा बल के ज्यादातर जवान समूहों में रहते हैं. एक ही शौचलाय का उपयोग करते हैं, साथ यात्रा करते हैं. एक पूरी टीम को कहीं जाना हो तो भी साथ ही एक ट्रक में जाते हैं. इन बलों में करीब दस लाख कर्मी हैं. जवानों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई दिशानिर्देश दिये गये हैं उसका पालन हो जवानों को भीसख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
आईटीबीपी की बात करें तो आईटीबीपी में अब तक कुल 94 जवान कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं. सीआरपीएफ में कोरोना के तीन नये मामले सामने आए हैं. सीआरपीएफ में एक सब इंस्पेक्टर की मौत 28 अप्रैल को कोरोना की वजह से हुई थी. बता दें कि देश में कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1981 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 59662 हो गई.