Loading election data...

चीन की चालबाजी, पहले इटली से दान में लिया पीपीई किट, काम होने के बाद बदला पैंतरा

कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया संकट में है. इस समय करीब 205 देशों को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है, जिसमें करीब 12 लाख इससे संक्रमित हैं और 65 हजार के करीब लोगों ने अपनी जान गवांयी है. इस महामारी की शुरुआत चीन के वुहान से हुई. जब देश कोरोना संकट से पूरी तरह से घिर चुकी है, तब चीन ने इस पर लगभग विजय प्राप्‍त कर लिया है.

By ArbindKumar Mishra | April 5, 2020 5:06 PM
an image

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया संकट में है. इस समय करीब 205 देशों को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है, जिसमें करीब 12 लाख इससे संक्रमित हैं और 65 हजार के करीब लोगों ने अपनी जान गवांयी है. इस महामारी की शुरुआत चीन के वुहान से हुई. जब देश कोरोना संकट से पूरी तरह से घिर चुकी है, तब चीन ने इस पर लगभग विजय प्राप्‍त कर लिया है. वहां संक्रमण के नये केस लगभग नहीं के बराकर आ रहे हैं. इस समय कोरोना से सबसे अधिक अमरिका, इटली और स्‍पेन परेशान है. सबसे अधिक इटली में 15 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

इस महामारी के लिए पूरी दुनिया चीन पर दोष मढ़ रहा है. लेकिन जब चीन में यह महामारी अपना पांव पसार रहा था तो उसकी मदद के इटली सामने आया था. इटली ने उसे काफी मदद की थी. और चीन पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्‍शन इक्विपमेंट) दान में दिया था. अब जब इटली इस महामारी से जुझ रहा है तो उसे पीपीई किट की सबसे अधिक जरूरत हो रही है. वैसी स्थिति में चीन अब चाहता है कि इटली वापस उससे पीपीई किट खरीद ले. जबकि इसके ठीक उलट कुछ दिनों पहले चीन ने अपनी मानवीय छवि दुनिया के सामने दिखाने के लिए कहा था कि वो इटली को पीपीई किट दान में देगा. जबकि मीडिया रिपोर्ट की अगर मानें तो चीन ने इटली को पीपीई किट बेचा है.

गौरतलब है कि कोरोना के कारण इस समय 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 3 लाख के करीब लोग ठीक भी हुए हैं. जबकि 65 हजार के करीब लोगों की जान भी गयी है. इससे सबसे अधिक अमेरिका, इटली और स्‍पेन प्रभावित है. अमेरिका में अकेले 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 8 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है. वहीं स्‍पेन में 1 लाख से अधिक संक्रमित हैं और 12 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है. वहीं इटली में 1 लाख से अधिक संक्रमित हैं और 15 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है.

Exit mobile version