Loading election data...

Corona Virus : महाराष्ट्र में तीन और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, संपर्क में आये लोगों की तलाश जारी

महाराष्ट्र में मंगलवार को तीन और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और ये तीनों व्यक्ति उन दो लोगों के संपर्क में आये थे जिनमें एक दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

By Pritish Sahay | March 11, 2020 1:07 AM

पुणे : महाराष्ट्र में मंगलवार को तीन और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और ये तीनों व्यक्ति उन दो लोगों के संपर्क में आये थे जिनमें एक दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से जारी बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है.

दुबई से हाल में लौटे पुणे के एक व्यक्ति और एक महिला के नमूने सोमवार को जांच में सकारात्मक पाए गए थे. पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने मंगलवार को बताया कि परिवार ने मुंबई हवाई अड्डे से पुणे तक जिस वाहन में यात्रा की, उसके वाहन चालक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही दंपति की बेटी संक्रमित हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार की शाम जारी बयान में कहा गया कि एक अन्य व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है जो उन लोगों के साथ उसी विमान में था

बयान में कहा गया है कि तीनों मरीजों की हालत स्थिर है और लोगों से परेशान न होने की अपील की गयी है. इस बीच जिला प्रशासन ने उन लोगों की तलाश शुरू कर दी है जो शहर में इन पांच मरीजों के संपर्क में आये थे, जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मंडल आयुक्त दीपक महैसेकर ने बताया कि इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है जो उन सभी स्थानों पर जाएगी जहां ये पांचो लोग गये थे और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाएगी .

इस बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांचो मरीजों की हालत स्थिर है . इस बीच, बीड जिले में तीन लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिन्होंने यहां के इन चार लोगों के साथ दुबई की यात्रा की थी जिनमें संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है . पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के मद्देनजर स्थानीय सिंघड़ रोड इलाके में स्थित तीन स्कूलों ने अगले दो तीन दिन तक बंद रखने का फैसला किया है , जिनमें नांदेड़ सिटी स्कूल, पवार पब्लिक स्कूल और डीएसके स्कूल शामिल है .

Next Article

Exit mobile version