भारत में कोरोना से अब तक 53 की मौत, यहां देखें अलग-अलग राज्यों की क्या है स्थिति
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए. राज्य सरकारों से यह कहा गया कि लॉकडाउन का पालन सख्ती से करें.
नयी दिल्ली : देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए. राज्य सरकारों से यह कहा गया कि लॉकडाउन का पालन सख्ती से करें.
संबंधित सरकारों की ओर से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में रात साढ़े आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमितों और मृतकों के आंकड़े इस प्रकार है.
राज्य पुष्ट मामले ठीक मौत
अंडमान निकोबार 10 0 0
आंध्र प्रदेश 143 2 0
अरुणाचल प्रदेश 01 0 0
असम 16 0 0
बिहार 24 2 1
चंडीगढ़ 18 0 0
छत्तीसगढ़ 9 3 0
दिल्ली 208 6 4
गोवा 5 0 0
गुजरात 87 7 7
हरियाणा 33 13 1
हिमाचल प्रदेश 6 1 1
जम्मू- कश्मीर 70 3 2
झारखंड 1 0 0
कर्नाटक 124 10 3
केरल 286 28 2
लद्दाख 14 3 0
मध्य प्रदेश 98 0 8
महाराष्ट्र 416 42 19
मणिपुर 2 0 0
मिजोरम 1 0 0
ओडिशा 5 1 0
पुडुचेरी 4 0 0
पंजाब 47 1 5
राजस्थान 133 11 1
तमिलनाडु 309 5 1
तेलंगाना 107 14 9
उत्तराखंड 7 2 0
उत्तर प्रदेश 121 17 2
पश्चिम बंगाल 53 3 7
दूसरी तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अबतक मामलों की संख्या 2069 बताई है. इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 53 लोगों की मौत हुई है और कोरोना वायरस से संक्रमित 156 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं
देश में कोरोना ने सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र पर डाला है. इस राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई. राज्य में संकम्रण से अबतक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 338 तक पहुंच गया है. लॉकडाउन के लेकर कई जगहों पर लोग लोपरवाही बरत रहे हैं मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले 120 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात गतिविधियों में शामिल पाये गये 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्टेट कर दिया गया है. इतना ही नहीं इन सभी का वीजा भी रद्द कर दिया गया है. जमात से संबंधित गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनका पर्यटन विजा रद्द किया गया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और अन्य राज्यों के डीजीपी को निर्देश दिया है कि वे इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी एक्ट 1946 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई करे.