अरविंद केजरीवाल ने युवराज सिंह से कहा, Together, we shall overcome
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवराज सिंह को टि्वटर पर जवाब देते हुए लिखा, हम होंगे कामयाब. इस ट्वीट के साथ उन्होंने युवराज सिंह का आभार भी जताया है.
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवराज सिंह को टि्वटर पर जवाब देते हुए लिखा, हम होंगे कामयाब. इस ट्वीट के साथ उन्होंने युवराज सिंह का आभार भी जताया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते कई हाथ मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. युवराज सिंह ने भी कोरोना से लड़ने के लिए 15 हजार एन 95 मास्क उपलब्ध कराया है.
Yuvraj ji, Delhi is very grateful to you for this generous contribution. Your remarkable victory over cancer is an inspiration, especially in these times. Together, we shall overcome. https://t.co/5qNf3lWJz6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 18, 2020
युवराज सिंह ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके इसकी जानकारी दी उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा, डॉक्टर और कोरोना से लड़ने वाले विशेषज्ञ असल हीरो हैं.मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं इनके लिए कुछ कर सका, मैंने 15 हजार एन 95 मास्क दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को भिजवायें हैं. यह मास्क इन असल हीरो के लिए है.
Also Read: 23 राज्यों में जमात की वजह से बढ़े कोरोना के मरीज, भारत में मृत्युदर 3.3 फीसदीयुवराज सिंह के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, युवराज सिंह जी आपकी इस मदद के लिए शुक्रगुजार रहेगी. आपने कैंसर पर अप्रत्याशित जीत हासिल की है जो प्रेरणादायक है खासकर ऐसे समय में. हम सभी साथ मिलकर कामयाब होंगे.
कोरोना वायरस से लड़ने में क्रिकेटर और बॉलीवुड के सितारे भी अपना सहयोग दे रहे हैं. हरभजन सिंह भी इस लड़ाई में साथ हैं. जालंधर में पांच हजार गरीब परिवारों को खाना खिलाने में लगे हैं. हरभजन ने कहा, भगवान के आशीर्वाद से गीता और मैं जालंधर में रहने वाले 5000 परिवारों को राशन वितरित करने का संकल्प लेते हैं. यह राशन उन लोगो में वितरित किया जाएगा जो इस मुश्किल समय में अपने परिवारों को भोजन कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हम संघर्ष के बोझ को कम करने के लिए अपने साथी नागरिकों की सहायता और समर्थन करना जारी रखेंगे.
हरभजन सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि क्रिकेट का मैदान हो या जंग का मैदान हम बिना टीम की एकता के किसी भी मैदान में नहीं जीत सकते. कोरोना वायरस के साथ जंग में सब अपने – अपपने स्तर पर लड़ रहा है .भारतीय क्रिकेटर लगातार मदद कर रहे हैं. कुछ क्रिकेटर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर रहे हैं, तो कुछ क्रिकेटर राशन सामग्री वितरण कर रहे हैं.