18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में कोविड-19 : दो महीने से अधिक समय में एक दिन में सबसे कम मौत

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,257 नये मामले दर्ज किये गये और आठ संक्रमितों की मृत्यु हो गयी जो एक दिन में मौत के सबसे कम मामले हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दो महीने से अधिक समय में पहली बार एक दिन में मौत के मामले 10 से कम हुए हैं .

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,257 नये मामले दर्ज किये गये और आठ संक्रमितों की मृत्यु हो गयी जो एक दिन में मौत के सबसे कम मामले हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दो महीने से अधिक समय में पहली बार एक दिन में मौत के मामले 10 से कम हुए हैं .

दिल्ली में पांच अगस्त को कोविड-19 से मौत के 11 मामले सामने आये थे और राजधानी के हालात में सुधार का संकेत मिला. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज दिल्ली में कोरोना वायरस से केवल 8 लोगों की मौत हुई है.

कई दिन के बाद आज 10 से भी कम मौत के मामले आए. कोरोना वायरस से होने वाली मौत के मामलों को कम करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. हमारी कोशिश है कि एक भी मौत नहीं होनी चाहिए.

हमारे लिए हर इंसान कीमती है.” दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 1,47,391 मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें से 1,32,384 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है. इस समय दिल्ली में कोविड-19 के 10,868 रोगी हैं जिनमें से 5,523 घरों में पृथक-वास में हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में संक्रमण से अब तक 4,139 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अधिकारियों के अनुसार, राजधानी में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 90 प्रतिशत से अधिक हो गयी है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें