14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से नोएडा में पहली मौत : रविवार को पता चला कोरोना संक्रमित है मरीज, सोमवार को हुई मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की नोएडा के सेक्टर 137 स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.मरीज मूल रूप से गाजियाबाद के खोड़ा कालोनी का रहने वाला है.

नोएडा : कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की नोएडा के सेक्टर 137 स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. . मरीज मूल रूप से गाजियाबाद के खोड़ा कालोनी का रहने वाला है.

Also Read: नोएडा में Lockdown का असर : 45 रेड जोन में से 27 इलाके खतरे से बाहर, अब तक एक भी मौत नहीं

नोएडा जिला प्रशासन ने गाजियाबाद जिला प्रशासन को मामले की सूचना दे दी है. जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिन पहले इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती हुआ था.

उन्होंने बताया कि उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे नोएडा के सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल में रेफर किया गया. वहां पर मरीज का कोविड-19 की जांच के लिए नमूना लिया गया. उन्होंने बताया कि कल रविवार को आई रिपोर्ट में मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई इसी बीच मरीज की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि मामले की सूचना गाजियाबाद जिला प्रशासन को दे दी गई है. निगरानी अधिकारी ने बताया कि मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मरीज का उपचार करने वाले निजी अस्पताल के डॉक्टर और नर्स, मेडिकल स्टाफ के अन्य लोगों को पृथक-वास में रखा गया है.

यह अस्पताल इससे पहले विवादों में भी रहा है. उक्त अस्पताल के एंबुलेंस के चालक ने कोविड-19 के संदिग्ध मरीज को ग्रेटर नोएडा में सड़क पर फेंक दिया था. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा था. इस मामले में अस्पताल के एंबुलेंस चालक एवं अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है

नोएडा में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को कोरोना के आठ नये मामले समाने आये थे. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 167 हो गई थी. यूपी में रविवार को कोरोना वायरस के 92 नये मामले सामने आये थे.

नोएडा में कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 101 हो गया है. लॉकडाउन के नये चरण का जिक्र करते हुए डीएम ने सभी को आगाह किया है कि सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करें. अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं तो सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें औऱ मास्क के बगैर बाहर ना निकलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें